April vrat tyohar 2023: नवरात्रि के बाद अब अगले महीने मनाए जाएंगे ये प्रमुख त्योहार, अभी से नोट कर लें तारीख
April vrat tyohar 2023: हिंदू धर्म में हर महीना किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है. जिस वजह से साल के प्रत्येक महीने में कोई ना कोई व्रत या त्योहार अवश्य मनाया जाता है. ऐसे में जहां इस समय चैत्र का महीना चल रहा है और इस महीने में होली, नवरात्र और रामनवमी मनाई गई. तो इसी तरह से आने वाले महीने अप्रैल में भी कई सारे व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. जिनका अपना विशेष धार्मिक और सामाजिक महत्व है. हालांकि वैसे तो अगले महीने 6 अप्रैल से वैशाख का महीना लगने वाला है, लेकिन अभी चैत्र का महीना ही चल रहा है, परंतु अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 अप्रैल से अगला महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में हिंदू धर्म के मुताबिक अप्रैल के महीने में कौन-कौन से पर्व मनाए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं…
अप्रैल 2023 में मनाए जाने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट
1 अप्रैल (कामदा एकादशी)
इस दिन विशेष तौर पर भगवान विष्णु की आराधना कर एकादशी के व्रत का पालन किया जाएगा.
3 अप्रैल (प्रदोष व्रत)
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आप प्रदोष व्रत का विधि विधान से पालन कर सकते हैं, इससे आपको भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
6 अप्रैल (हनुमान जयंती)
इस साल अप्रैल के महीने में वैशाख के पहले दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस दिन विशेष तौर पर बजरंगबली के जन्म का उत्सव मनाया जाता है.
9 अप्रैल (संकष्टी चतुर्थी)
भगवान गणेश की उपासना हेतु हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है.
14 अप्रैल (बैसाखी)
सिख समुदाय के लोगों द्वारा बैसाखी का पर्व बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है, इसी दिन हिंदू धर्म में खरमास का अंत होता है.
16 अप्रैल (वरुथिनी एकादशी)
भगवान विष्णु के वराह अवतार को इस एकादशी के दिन पूजा जाता है. इसके साथ ही एकादशी के दिन व्रत का पालन किया जाता है.
17 अप्रैल (प्रदोष व्रत)
18 अप्रैल (मासिक शिवरात्रि)
इन दोनों ही दिनों में भगवान शिव के व्रत का विधि विधान से पालन कर महादेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
20 अप्रैल (वैशाख अमावस्या)
अमावस्या के दिन दान पुण्य करने पर आपको अपने पितरों की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.
23 अप्रैल (विनायक चतुर्थी)
इस दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है.
27 अप्रैल (गंगा सप्तमी)
29 अप्रैल (सीता नवमी)
हिंदू धर्म में इन दो पर्व का विशेष महत्व है, गंगा सप्तमी के दिन विशेष तौर पर माता गंगा और सीता नवमी के दिन माता सीता की आराधना की जाती है.
ये भी पढ़ें:- अगले महीने इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, अभी से नोट कर लें मुहूर्त