Ashadha mahina 2023: आज से शुरू हो रहा है आषाढ़ का महीना, जानें क्या है इस महीने में ऐसा खास
Ashadha mahina 2023: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, साल भर में पड़ने वाले प्रत्येक महीने का कोई ना कोई महत्व अवश्य होता है. इसके साथ ही हिंदू कैलेंडर के मुताबिक साल भर के हर महीने अलग नाम, प्रकृति और धार्मिक महत्व मौजूद है. ऐसे में अब ज्येष्ठ महीने की समाप्ति के बाद 5 जून से आषाढ़ का महीना लग रहा है. आषाढ़ के महीने में लोगों को गर्मी से राहत मिलती है, क्योंकि इस महीने में बरसात शुरू हो जाती है.
हिंदू मान्यताओं के अनुसार आषाढ़ का महीना (Ashadha mahina 2023) प्रत्येक देवी देवताओं के शयन का महीना होता है. ऐसे में इस महीने किसी प्रकार के शुभ कामों को करने की अनुमति नहीं है, तो ऐसे में चलिए जानते हैं आषाढ़ महीने का महत्व…..
आषाढ़ (Ashadha mahina 2023) का महीना क्यों है खास?
आषाढ़ के महीने में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है, जिसे काफी खास माना गया है.
इस महीने में विशेष तौर पर भगवान विष्णु, सूर्य देव, मंगल देव और जल देवता की उपासना करना लाभदायी रहता है.
आषाढ़ (Ashadha mahina 2023) के महीने में गुप्त नवरात्र मनाए जाते हैं, इस दौरान देवी माता के साथ-साथ तंत्र और शक्ति की भी उपासना होती है.
इस महीने में धार्मिक अनुष्ठान जैसे यज्ञ आदि अवश्य करना चाहिए, जिसका आपको पुण्य फल प्राप्त होता है.
आषाढ़ के महीने से ही चतुर्मास लगना आरंभ हो जाता है, ऐसे में साधु-संत इस महीने एक ही स्थान पर रहकर तप और जप करते हैं.
इस महीने में विशेष तौर पर छाता, नमक और आंवले का दान करना शुभ माना जाता है.
इस महीने में विशेष तौर पर सभी देवी-देवता सो जाते हैं, जिस कारण आषाढ़ के महीने में किसी भी प्रकार का मंगल कार्य नहीं किया जाता.
आषाढ़ (Ashadha mahina 2023) के महीने में जलीय जीव काफी सक्रिय हो जाते हैं, इस कारण इस महीने सेहत का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है.
इस प्रकार आषाढ़ का महीना हिंदू धर्म में बेहद आवश्यक माना गया है, इस महीने में आप कुछ एक कार्य करके अवश्य ही ईश्वर की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- जून के महीने में पड़ेंगे ये जरूरी व्रत और त्योहार, नोट कर लें तारीख