Astrology signs: कुछ दिनों से आपके घर में भी घटित हो रही हैं ये चीजें, तो हो सकती है किसी अनहोनी की आंशका…
Astrology signs: ज्योतिष शास्त्र अथवा विद्या के मुताबिक हमें अपने जीवन में कई ऐसे संकेत प्राप्त होते हैं, जिनके जरिए हमें यह पता चल सकता है कि हमारे जीवन में अशुभ समय का प्रभाव पड़ने वाला है. दरअसल, ज्ञानी पुरुषों द्वारा ज्योतिष शास्त्र में इस प्रकार के ज्ञान को सम्मिलित किया गया है. जिसके माध्यम से संकट या दुर्भाग्य का पता लगाया जा सकता है.
तो जानते हैं कि ऐसे कौन से संकेत हैं जिनके जरिए आपको अशुभ व संकट के समय का पूर्वाभास हो सकता है…

घड़ी का बंद होना
यदि आपके घर की दीवार घड़ी अचानक बंद हो जाती है या फिर आपकी कलाई वाली घड़ी भी अचानक खराब हो जाती और बंद हो जाती है तो समझ जाइए कि आपका बुरा वक़्त शुरू हो गया है. वास्तु के अनुसार, घर में बंद घड़ी का होना बेहद अशुभ माना जाता है. ऐसे में आप उस घड़ी को घर से बाहर निकाल दें.

घर की दीवारों पर सीलन आना
घर की दीवारों पर सीलन आना भी एक अशुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ यह लगाया जाता है कि घर की सुख शांति भंग होने वाली है. घर में क्लेश या कोई बड़ा संकट मंडरा रहा है. घर की आर्थिक स्थिति भी डाबाडोल हो सकती है.

घर की छत पर मरा पक्षी
यदि आपके घर की छत पर कोई पक्षी जैसे कबूतर, चिड़िया, बाज मरा हुआ दिखाई देता है तो यह आपके संतान के लिए बेहद अशुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ यह है कि आपके संतान पर कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है साथ ही उसका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है.

तुलसी का पौधा ना पनपना
यदि आपके घर में कभी तुलसी का पौधा फलफूल नहीं पाता तो यह भी घर के लिए एक अशुभ संकेत माना जाता है. दरअसल, हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा अमृत स्वरूप, बेहद पवित्र और फलदाई माना जाता है, ऐसे में अगर आपके घर में तुलसी का पौधा सूखने लगता है तो इसका अर्थ यह है कि आपके घर का कोई सदस्य किसी गंभीर बीमारी या दुर्घटना का शिकार होने वाला है.

घर के फर्श पर तेल बहना
यदि आपके घर के फर्श पर तेल धीमे धीमे रिसने की वजह पानी की तरह बहता है तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. माना जाता है कि यह व्यक्ति की तरक्की में रुकावट तथा हानि का संकेत देता है.