Astrology Tips For Gold: सोने के इन आभूषणों के खोने पर होता है ये अपशगुन, हर तरफ से मिलता है अशुभ समाचार

 
Astrology Tips For Gold: सोने के इन आभूषणों के खोने पर होता है ये अपशगुन, हर तरफ से मिलता है अशुभ समाचार

Astrology Tips For Gold: वास्तु शास्त्र आम आदमी के जीवन को पूर्णतया प्रभावित करता है. वास्तु नियमों की अनदेखी करना किसी भी व्यक्ति के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. ऐसे में आधुनिक समय में भी लोग वास्तु के नियमों को काफी मानते हैं.

ये भी पढ़े:- घर की सजावट के दौरान वास्तु में बताई इन चीजों का करें इस्तेमाल, दूर होगी सारी नकारात्मकता

इसी तरह से यदि कभी व्यक्ति का सोना या सोने से बने आभूषण खो जाएं. तो इसे ना केवल आर्थिक हानि बल्कि ज्योतिष के मुताबिक इसे कई तरह के अपशगुन का संकेत भी माना जाता है. तो चलिए जानते हैं..

Astrology Tips For Gold: सोने के इन आभूषणों के खोने पर होता है ये अपशगुन, हर तरफ से मिलता है अशुभ समाचार

सोने से बने आभूषण खोने पर होते हैं क्या-क्या अपशकुन?

अगर किसी व्यक्ति की सोने की अंगूठी खो जाए, तो इसे ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भविष्य में किसी गंभीर बीमारी का संकेत माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

जबकि यदि आपकी नाक की सोने की कील कहीं गुम हो जाए या खो जाए, तो इसे आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान का कारण माना जाता है.

Astrology Tips For Gold: सोने के इन आभूषणों के खोने पर होता है ये अपशगुन, हर तरफ से मिलता है अशुभ समाचार

अगर किसी व्यक्ति के गले का सोने का हार खो जाए, तो इसे जीवन में वैभव की कमी और सुख संपन्नता की हानि के तौर पर देखा जाता है.

और यदि आपके कान का सोना यानी कि कान के सोने के आभूषण खो जाएं, तो इसे किसी दुखद घटना के होने का संकेत माना जाता है.

Astrology Tips For Gold: सोने के इन आभूषणों के खोने पर होता है ये अपशगुन, हर तरफ से मिलता है अशुभ समाचार

इतना ही नहीं वास्तु के अनुसार यदि आपको सपने में भी सोने से बने आभूषणों के खोने का भय सताता है, तो इसे भी आर्थिक हानि का सूचक माना जाता है. इस तरह से अगर आपका सोना या सोने से बने आभूषण खो जाते हैं, तो इससे ना केवल आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ऐसे होने पर आपको कई सारी दुखद सूचनाओं का भी सामना करना पड़ता है.

Tags

Share this story