Bada mangal 2022: ज्येष्ठ महीने के बड़े मंगल पर कीजिए ये महा उपाय, बरसेगी बजरंगबली की कृपा...

 
Bada mangal 2022: ज्येष्ठ महीने के बड़े मंगल पर कीजिए ये महा उपाय, बरसेगी बजरंगबली की कृपा...

Bada Mangal 2022: ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़े मंगल के नाम से जाना जाता है. यानि इस महीने में पड़ने वाले कुल 5 मंगलवारों को बड़े मंगल के तौर पर मनाया जाता है. ज्येष्ठ का महीना इसलिए भी जरूरी माना जाता है, क्योंकि इसी माह में श्री राम से हनुमान जी मिले थे. यही कारण है कि ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सारे मंगलवार काफी विशेष माने जाते हैं. इस दिन प्रमुख रूप से दान पुण्य आदि किया जाता है.

ये भी पढ़े:- इन राशियों पर सदा मेहरबान रहते हैं बजरंगबली, बनाए रखते हैं अपनी कृपा दृष्टि…

मान्यता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति गरीबों और जरूरतमंदों को दान पुण्य आदि करता है, उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है. इतना ही नहीं ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगल पर दान करके आप तीर्थ के बराबर फल पा सकते हैं. इसलिए बड़े मंगल पर जगह जगह पर भंडारे का आयोजन किया जाता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बड़े मंगल पर आप क्या करके बजरंगबली की कृपा पा सकते हैं. इसके बारे में विस्तार में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

बड़े मंगल पर करें ये उपाय, होगा लाभ ….

हनुमान जी को सिंदूर और पान का बीड़ा और रसीला पान चढ़ाने से बड़े मंगल के दिन आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.

इस दिन सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको बजरंग बली की कृपा मिलती है.

Bada mangal 2022: ज्येष्ठ महीने के बड़े मंगल पर कीजिए ये महा उपाय, बरसेगी बजरंगबली की कृपा...

हनुमान जी को आज के दिन गुलाब के फूल और केवड़े का इत्र चढ़ाने से आपके जीवन में समृद्धि आती है.

बड़े मंगल के दिन यदि आप राम राम का जाप करते हैं, तो आपको जीवन में अनेक प्रकार के संकट से छुटकारा मिल जाता है.

Bada mangal 2022: ज्येष्ठ महीने के बड़े मंगल पर कीजिए ये महा उपाय, बरसेगी बजरंगबली की कृपा...

 हनुमान चालीसा और बजरंगबाण का पाठ करने से आज के दिन आपको हनुमान जी अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

आज के दिन हनुमान जी को चना, गुड़, और मीठी पूड़ी का भोग लगाने से आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.

आज के दिन लाल शरबत, लाल अनाज और लाल वस्त्र बांटने से भी आपको हनुमान जी की कृपा मिलती है.

Tags

Share this story