Bada Mangal 2022: आज के दिन अगर भूल से भी किए ये काम, तो बजरंगबली देंगे दंड…
Bada Mangal 2022: आज 24 मई यानि मंगलवार का दिन बड़े मंगलवार के तौर पर मनाया जा रहा है. ये ज्येष्ठ माह में पड़ने वाला दूसरा बड़ा मंगल है. इस तरह से कुल मिलाकर इस महीने में पांच बड़े मंगल पड़ने वाले हैं. इस दिन विशेषकर हनुमान जी की उपासना की जाती है. ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले दूसरे बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक ज्ञाताओं की मानें तो बड़े मंगल के दिन अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन और श्रद्धा से बजरंगबली की उपासना करता है, और भूल से भी नीचे बताए कामों को नहीं करता है, तो ऐसे व्यक्ति पर हनुमान जी अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे काम…जिनको करने से रुष्ठ हो जाते हैं हनुमान जी.
इन कार्यों को करने से हनुमान जी हो जाते हैं क्रोधित…
बड़े मंगल वाले दिन यदि आप किसी को भूल से भी उधार धन देते हैं, तो इससे आपके ऊपर आर्थिक संकट आ जाता है. इतना ही नहीं, आज के दिन उधर दिए धन की भविष्य में मिलने की भी कोई संभावना नहीं रहती है.
आज के दिन भूल से भी उत्तर और पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. क्योंकि बड़े मंगल के दिन उत्तर और पश्चिम दिशा की दिशा पर जाने से हनुमान जी की कृपा नहीं मिलती है. आज के दिन अगर इन दिशाओं में जाना भी पड़े, तो घर से गुड़ खाकर निकलें.
बड़े मंगल के दिन व्यक्ति को भूल से भी मांस मदिरा या अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी आपसे सदा के लिए रुष्ठ हो जाते हैं, और साथ ही आपके हर कार्य में बाधाएं आना शुरू हो जाती हैं.
ये भी पढ़े:- इन राशियों पर सदा मेहरबान रहते हैं बजरंगबली, बनाए रखते हैं अपनी कृपा दृष्टि…
हनुमान जी के दिन आपको किसी से लड़ाई झगड़ा या दूसरे को अपशब्द कहने से बचना चाहिए. इससे हनुमान जी आपको भी दंडित करते हैं.
आज बड़े मंगल के दिन आपको भूल से भी काले और नीले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे हनुमान जी नाराज होते हैं, दूसरा आपको बड़े मंगल के दिन शुक्र और शनि ग्रह के रंग से जुड़े कपड़े पहनने से बचना चाहिए.