Bajrang Baan: हनुमान जी की कृपा से बनेंगे हर काम, सही उच्चारण के साथ करें बजरंग बाण का पाठ
Bajrang Baan: हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी देवता हैं. लेकिन कलयुग के देवता के रूप में बलवान हनुमान जी को ही पूजा जाता है. श्री राम भक्त अंजनि लाल हनुमान जी ने अमरता का वरदान प्राप्त किया है. जिसके चलते यह माना जाता है कि कलयुग में भगवान हनुमान जी के अलावा धरती पर और कोई देवता निवास नहीं करते हैं. भगवान हनुमान बल, बुद्धि, विद्या के प्रदाता हैं. इनकी नियमित रूप से पूजा करने से आपको किसी भी प्रकार का कष्ट या भूत ब्याधा नहीं सताती है. इसी के साथ ज्योतिष में बजरंग बाण का भी विशेष महत्व बताया गया है.
बजरंग बाण हनुमान जी की आराधना से जुड़ा एक ऐसा पाठ है, किसका पाठ करने से वास्तु दोष और कुंडली दोष तक दूर हो जाता है. यदि आपके भी जीवन में अत्यंत कष्ट है तो आप बजरंग बाण का नियमित रूप से बात कर सकते हैं. आइए यह जान लेते हैं, बजरंग बाण का पाठ कैसे करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बजरंग बाण का पाठ कैसे करें
बजरंग बाण का पाठ करने के लिए आपके लिए मंगलवार और शनिवार का दिन विशेष रहेगा. इसके अलावा आप नियमित रूप से भी बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं. बजरंग बाण का पाठ करने के लिए सर्वप्रथम सुबह उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं और हनुमान जी की मूर्ति अपने मंदिर में स्थापित करें. इसके बाद सर्वप्रथम गणपति जी की पूजा करें और फिर माता सीता व प्रभु राम का आवाह्न करें. बजरंग बाण का पाठ करने के लिए कुश के आसन का प्रयोग करें. इसके साथ ही पूजा करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बजरंग बाण के सभी शब्दों का आप अच्छी तरीके से उच्चारण करें. इसकी साथ ही लाल रंग के वस्त्र पहन कर बजरंग बाण का पाठ करने के लिए बैठे. हनुमान जी को भोग में बेसन के लड्डू का भोग अवश्य लगाएं.