Bajrangbali puja: क्या महिलाओं को करनी चाहिए बजरंगबली की पूजा? यदि हां तो फिर किस तरह से…

 
Bajrangbali puja: क्या महिलाओं को करनी चाहिए बजरंगबली की पूजा? यदि हां तो फिर किस तरह से…

Bajrangbalj puja: हिंदू धर्म में बजरंगबली को ब्रह्मचर्य देवता के तौर पर पूजा जाता है. हनुमान जी ने अपने संपूर्ण जीवन काल में कभी गृहस्थ जीवन का पालन नहीं किया,जिस कारण उन्हें एक अविवाहित देवता के तौर पर पूजा जाता है. ऐसे में अक्सर हमारे मन में यह प्रश्न उठता है कि बजरंगबली की कृपा पाने के लिए क्या महिलाओं को बजरंगबली की उपासना करनी चाहिए? और क्या महिलाओं द्वारा हनुमान जी की पूजा करना लाभदायक होता है? यदि नहीं तो क्यों और यदि हां तो, किस तरह से महिलाओं को बजरंगबली की उपासना करनी चाहिए जिससे आपको लाभ की प्राप्ति हो. तो चलिए हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं.

Bajrangbali puja: क्या महिलाओं को करनी चाहिए बजरंगबली की पूजा? यदि हां तो फिर किस तरह से…
Image credit:- thevocalnewshindi

महिलाओं द्वारा बजरंगबली की पूजा करने से होता लाभ, जानें…

1. यदि आप महिला होकर हनुमान जी की उपासक हैं, तो आपको हनुमान जी की पूजा करते समय कुछ एक बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपके जीवन में बजरंगबली अपनी असीम कृपा बनाए रहे. तो चलिए जानते हैं…

2. बजरंगबली की कृपा पाने के लिए आपको नियमित तौर पर उनका पूजन अवश्य करना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि बजरंगबली को कभी भी महिलाओं द्वारा चोला, वस्त्रों का भेंट और जल अर्पण नहीं किया जाना चाहिए, ऐसा करने से हनुमान जी आपसे नाराज हो जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

3. हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाओं को भूल से भी अपना सिर उनके आगे नहीं झुकाना चाहिए, ऐसा करना हनुमान जी अपना अपमान समझते हैं, क्योंकि माता सीता की तरह हनुमान जी प्रत्येक स्त्री को अपनी माता समझते हैं.

Bajrangbali puja: क्या महिलाओं को करनी चाहिए बजरंगबली की पूजा? यदि हां तो फिर किस तरह से…
Image credit:- thevocalnewshindi

4. हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाओं को भूल से भी उनकी प्रतिमा पर सिंदूर नहीं चढ़ाना चाहिए और ना ही हनुमान जी के पैर छूने चाहिए, ऐसा करने से बजरंगबली आपसे क्रोधित हो सकते हैं.

5. महिलाएं चाहें तो बजरंगबली की आराधना को कर सकती है, लेकिन उन्हें बजरंगबली के व्रत का पालन नहीं करना चाहिए, इसके साथ ही महिलाओं को हनुमान चालीसा का पाठ भी नियमित तौर पर नहीं करना चाहिए, क्योंकि मासिक धर्म के उपरांत महिलाओं को अपने द्वारा किए गए धार्मिक अनुष्ठान का कोई फल प्राप्त नहीं होता.

ये भी पढ़ें:- घर में यहां लगाएं बजरंगबली की मूर्ति, जीवन में लग जाएगी खुशियों की झड़ी

6. भूल से भी महिलाओं को कभी जनेऊ धारण नहीं करना चाहिए और ना ही बजरंगबली को खुश करने के लिए बजरंग बाण, सुंदरकांड, हनुमानाष्टक, संकटमोचक स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इसका महिलाओं को कोई फल प्राप्त नहीं होता.

7. महिलाएं हनुमान जी को स्पर्श किए बिना सिंदूर और पंचामृत से स्नानादि करा सकती हैं, ऐसा करने से बजरंगबली आपसे प्रसन्न होते हैं और आपको आपकी पूजा का लाभ प्रदान करते हैं.

Tags

Share this story