Banyan tree benefits: करियर और व्यापार की तरक्की में आ रही हैं अनेकों बाधाएं, तो इस पेड़ की नियमित तौर पर करें पूजा, मिलेगा लाभ…

 
Banyan tree benefits: करियर और व्यापार की तरक्की में आ रही हैं अनेकों बाधाएं, तो इस पेड़ की नियमित तौर पर करें पूजा, मिलेगा लाभ…

Banyan tree benefits: आपने अक्सर लोगों को बरगद के पेड़ की पूजा करते सुना होगा. बरगद का पेड़ हिंदू धर्म में काफी पूजनीय है. इसमें काफी दैवीय शक्तियों का वास होता है.

बरगद के पेड़ की विभिन्न धार्मिक अवसरों पर विधि विधान से पूजा की जाती है. मुख्य तौर पर वट सावित्री के व्रत के दौरान बरगद के पेड़ की पूजा का प्रचलन है.

जबकि कई लोग बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, इससे भी आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

ये भी पढ़े:- पितृ अमावस्या पर लगाएं यह पौधे, दूर हो जाएगा कुंडली से पितृ दोष

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बरगद के पेड़ से जुड़े कुछ उपाय बताएंगे, जिन्हें करने से आपको भी करियर और व्यापार के रास्ते में तरक्की मिलेगी और सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी.

WhatsApp Group Join Now

नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए कीजिए ये उपाय…

https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

रविवार के दिन बरगद के पत्ते पर अपनी इच्छा लिखकर उसे नदी में बहाने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है.

अगर आपके व्यापार में नुकसान हो रहा है, तो उससे बचने के लिए आप बरगद के तने में हल्दी और केसर चढ़ाएं. इससे आपको व्यापारिक तरक्की मिलेगी.

करियर या व्यापार में मानसिक तनाव और घरेलू कलह से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं. साथ ही श्री हरी का ध्यान भी करें. ऐसा करने से आपको फायदा मिलेगा.

अपने व्यापार का विस्तार करने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे पान, सुपारी और एक सिक्का रख दें, आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी.

https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

व्यापार में आर्थिक लाभ पाने के लिए बरगद के पेड़ पर सफेद सूत का धागा 11 बार बांध दें, और फिर जल चढ़ाएं. तो आपको धन लाभ होता है.

अगर आपका पैसा कहीं अटका है, नौकरी में तरक्की नहीं हो रही है, तो बरगद के पेड़ के नीचे दीया जलाएं.

करियर, व्यापार और घर में सकारात्मक ऊर्जा और प्रगति का संचार करने के लिए बरगद की टहनी को घर, दुकान, ऑफिस या अपने समीप रख लें, ऐसा करने से आपको लाभ होगा.

Tags

Share this story