Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर कर सकते हैं विवाह और व्यापार, जानिए इस दिन पीले कलर का महत्व

 
Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर कर सकते हैं विवाह और व्यापार, जानिए इस दिन पीले कलर का महत्व

Basant Panchami 2022: देश में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं इस बार 5 फरवरी यानि शनिवार को बसंत मनाए जाएंगे. यह दिन बड़ा ही शुभ माना जाता है इसलिए इस खास दिन लोग अपने विवाह और व्यापार सहित कई अन्य कार्य बिना किसी से पूछे कर सकते हैं. क्योंकि यह दिन माता सरस्वती की अराधना करने का होता है.

दरअसल, बसंत पंचमी के खास मौके पर लोग पेन, कॉपी, किताबों की भी पूजा करते हैं, क्योंकि ये माता सरस्वती के प्रिय होते हैं. ऐसा करने से माता की प्रसन्न होती है और वह वरदान प्रदान करती हैं. इतनी ही नहीं इस खास मौके पर कई शहरों में पतंगबाजी भी की जाती है. इस दिन लोग पीले कलर की पतंग भी उड़ाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

जानिए पीले कलर का महत्व

आपको बता दें कि बसंत पंचमी वाले दिन पीले रंग को गुरु ग्रह से जोड़ा गया है जो कि ज्ञान, विद्या, अध्यन, विद्वता, बौद्धिक उन्नति आदि का प्रतीक मान जाता है. इसलिए ही इस दिन लोग अपने घर पीले कलर के कपड़े, खाने की मिष्ठान आदि लाते हैं.

वहीं विज्ञान की बात करें तो इस खास दिन पीला रंग के उपयोग से हमारे रक्त में हीमोग्लोबिन बढ़ जाता है. पीले रंग के परिधान सूर्य की ऊर्जा से मिलकर हमारे मस्तिष्क को और सक्रिय बनाते हैं. इसके अलावा हमारे देश में ऋषि मुनि पीले रंग के कपड़ों का भी प्रयोग करते आए हैं.

Shiva Most Powerful Avatars: भगवान शिव जी के सभी अवतारों में से इस अवतार को माना जाता है प्रमुख

https://youtu.be/XyDin-t1o_k

ये भी पढ़ें: इस दिन मां सरस्वती की आराधना करने पर मिलता है विशेष फल, जानिए शुभ मुहूर्त और व्रत विधि

Tags

Share this story