Basant panchami 2022: इस दिन चमकने वाली है इन पांच राशियों की किस्मत, जानिए
Feb 4, 2022, 15:03 IST

Basant panchami 2022: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, हर वर्ष माघ मास में बसंत पंचमी का दिन मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार बसंत पंचमी माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन को माता सरस्वती के जन्म उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं इसके साथ ही इस दिन से बसंत ऋतु का आगमन भी हो जाता है.
बसंत पंचमी के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं जिसका असर कोई पांच राशियों पर पड़ेगा. आपको बता दें कि मकर राशि में सूर्य और बुध के होने पर बुधादित्य योग बनेगा. वहीं समस्त ग्रहों के चार राशियों में विद्यमान होने के साथ केदार योग का भी निर्माण होगा. आइए जानते हैं कि इन योगों का किन किन राशियों पर प्रभाव पड़ेगा?
- मेष राशि- मेष राशि वाले जातकों के लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ रहेगा. व्यापार में सफलता मिलने की संभावनाएं हैं. नौकरी के साथ-साथ करियर में भी सफलता मिलने की आशा है.
- मिथुन राशि- इस बसंत पंचमी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. बसंत पंचमी के दिन से ही आपकी किस्मत बदल सकती है. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. समस्त कष्टों का निवारण होगा तथा कोई विशेष खुशखबरी मिल सकती है.
- सिंह राशि- इस बसंत पंचमी सिंह राशि वालों के लिए सफलता का योग है. व्यापार में उन्नति तथा नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. रिश्तेदारों तथा मित्रों का सहयोग मिलेगा. आप अपने समस्त कार्यों को पूरा कर सकेंगे.
- धनु राशि- इस बसंत पंचमी आपका करियर सफलता की ओर बढ़ेगा. धन लाभ मिलने के पूर्ण योग हैं. कार्यक्षेत्र में आपकी छवि मजबूत होगी. व्यापार में अपनी बुद्धि के साथ लाभ अर्जित करने में सक्षम होंगे.
- कुंभ राशि- इस बसंत पंचमी आपको अचानक धन लाभ मिल सकता है. काफी समय से अटके हुए कार्यों में तेजी बढ़ेगी. दांपत्य जीवन मधुर होगा. जीवन में सुख शांति का आगमन होगा.