Tulsi का पौधा लगाने से पहले जरूर रखें इस बात का ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान
हमारे देश में ज्यादातर घरों में तुलसी की पूजा की जाती है. कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में नाकारात्मकता कोसो दूर रहती. लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि आपके घर में जो तुलसी का पौधा लगा है क्या वह सही दिशा में है.
आपको बता दें कि वैसे तो वास्तु के अनुसार सभी पेड़-पौधों की अपनी एक दिशा होती है. अपनी सही दिशा मिलते ही यह अपना काम सही तरिके से करना शुरू कर देतें हैं. आइये जानते हैं कि भूल कर भी तुलसी के पौधे को किस दिशा में नहीं लगाना चाहिए. और साथ ही जानते है लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद कैसे बना रहता है.
इस दिशा में भूल से भी न लगाएं तुलसी
तुलसी का हरा-भरा पौधा धन वृद्धि और सौभाग्य का सूचक माना जाता है.लेकिन अगर आप गलत दिशा में तुलसी का पौधा लगा दें तो आपका यही सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है. घर की दक्षिण दिशा को शुभ नहीं माना जाता इसलिए इस दिशा में भूलकर भी तुलसी का पौधा न लगाएं.
ऐसा करने से आपके जीवन में आर्थिक नुकसान हो सकता है, घर में पैसों की कमी बनी रहती है, परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े होते हैं और सुख शांति चली जाती है.
घर के दरवाजे पर ना करें ये काम
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दरवाजों को कभी भी ना खटखटाएं। घर के गेट पर बैल लगाएं या आवाज देकर मालिक को बुलाएं.गेटों को खटखटाने और बजाने से वास्तु दोष बढता है.ऐसे में लक्ष्मी वहां ज्यादा दिनों तक टिकती नहीं है.
वास्तु के अनुसार सर्वप्रिय देव श्रीगणेश की मालिक द्वारा आराधना जरूरी होती है.यदि घर का मालिक सुबह उठकर श्रीगणेशजी का ध्यान कर पूजा-अर्चना करता है तो घर के वास्तु दोष तुरंत दूर होते हैं.
वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण में न लगाएं, इससे जीवन में अशुभता आने लगती है.तुलसी जी के पौधे को पूर्व या उत्तर में लगाना उचित रहता है.
गंदे कपडे पहनने से भी वास्तु दोषों में बढोतरी होती है.कोशिश करें कि दो दिन के अलावा तीसरे दिन भी पुराने कपडे नहीं पहनें.
घर की सफाई रात को करना भी वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है.कहते हैं कि शाम को जो धूल एकत्रित होती है, वही लक्ष्मी जी की कृपा होती है.
वैसे आपको यह भी बता दें कि तुलसी को कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए, उसे हमेशा गमले में लगाना चाहिए. जमीन में लगे तुलसी के पौधे की वजह से परिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है