Bholenath idol: श्रावण मास में जान लें, भगवान शिव की मूर्ति घर में कहां रखने से होगा फायदा

 
Bholenath idol: श्रावण मास में जान लें, भगवान शिव की मूर्ति घर में कहां रखने से होगा फायदा

Bholenath idol: हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस महीने में विशेष तौर पर देवों के देव महादेव की उपासना की जाती है. सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त अनेक उपाय करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इन दिनों जब सावन का महीना चल रहा है, कैसे में भगवान शिव से जुड़ी हर छोटी जानकारी भी शिव भक्तों को जाना बेहद जरूरी है. ताकि भगवान शिव को प्रसन्न करके आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको भगवान शिव (Bholenath idol) की मूर्ति घर में कहां रखें? इस बारे में बताने वाले हैं, ताकि भगवान शिव की मूर्ति को उचित जगह पर रखकर वास्तु दोष ना लगने पाए. तो चलिए जानते हैं…

भगवान शिव (Bholenath idol) की मूर्ति को घर में कहां स्थापित करें?

वास्तु शास्त्र में उपरोक्त सभी दिशाओं के बारे में जानकारी दी गई है, जो प्रत्येक भगवान (Bholenath idol) की मूर्ति रखने के लिए शुभ मानी जाती हैं. इसी तरह से देवों के देव महादेव की मूर्ति को भी घर में किस स्थान पर रखें, ताकि वास्तु के अनुसार वह शुभ हो. इसके बारे में उचित बातें बताई गई हैं.

WhatsApp Group Join Now

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर में भगवान शिव की मूर्ति रखना चाहते हैं, तो आपको सदा भगवान शिव की मूर्ति घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखनी चाहिए. जिसे ईशान कोण भी कहा जाता है, यह दिशा सबसे ज्यादा शुभ मानी गई है और घर का मंदिर भी इसी दिशा में बनाना उचित माना जाता है.

शिव जी की मूर्ति हमेशा घर में छोटे ही आकार की रखनी चाहिए, भूल से भी शिवजी की खंडित मूर्ति को घर के मंदिर या अन्य स्थानों पर नहीं रखना चाहिए.

शिव जी (Bholenath idol) की मूर्ति या तस्वीर को कभी भी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए, और ना ही कभी शिव जी की तस्वीर या मूर्ति को दरवाजों या खिड़कियों के आसपास स्थापित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- शिवजी हो जाते हैं नाराज, सावन में अगर करते हैं आप ये काम

Tags

Share this story