comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलBudh Ke Upay: अगर आपका बुध है ख़राब तो आप बन जाएंगे बुद्धू! जानें ठीक करने के उपाय

Budh Ke Upay: अगर आपका बुध है ख़राब तो आप बन जाएंगे बुद्धू! जानें ठीक करने के उपाय

Published Date:

Budh Ke Upay: ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी का कारक माना गया है. साथ ही बुध ग्रह को बुद्धि का कारक भी मानते हैं. आइये जानते हैं बुध ग्रह के ख़राब होने के लक्षण और बुध को मज़बूत करने के उपाय.

बुध ग्रह के ख़राब होने के लक्षण

अगर आप अपनी बात कहने में हिचकिचाते हैं तो आपका बुध प्रभावित है.

अगर आप बोलने में हकलाते हैं या गूँगापन या बहरापन है तो मान लीजिए कि आप पर बुध का विपरीत प्रभाव है.

अगर आपको साँस संबंधित समस्या है या लंग्स की बीमारी है तो भी आप बुध से प्रभावित हैं.

ganesh ji
Image credit:- pixabay.com

अगर आपकी पद प्रतिष्ठा पर आँच आती है, मान सम्मान को हानि पहुँचती है तो भी आप बुध ग्रह के शिकार हैं.

अगर आप विद्यार्थी हैं और लाख कोशिश के बाद भी पढ़ाई में मन नहीं लगता तो आप बुध तो मज़बूत करें.

अगर आपके नाख़ून कमज़ोर हैं या बाल झड़ते हैं तो ये भी बुध के कमज़ोर होने का लक्षण है.

ये सारे लक्षण बुध कमज़ोर होने के हैं.

Budhwar ke totke
Image Credit:- thevocalnewshindi

बुध को मज़बूत करने के उपाय

आइये अब जानते हैं की कौन से उपाय करें जिस से बुध ग्रह को मज़बूत कर सकते हैं:

बुध ग्रह को मज़बूत करने के लिए गणेश जी की उपासना करनी चाहिए.

हर बुधवार गणेश जी को लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए.

बहनों और बुआओं का सम्मान करना चाहिए.

बुधवार के दिन भूलकर भी काले कपड़े नहीं पहनें.

किसी एक बुधवार को किसी किन्नर को हरी चूड़ी और हरी साड़ी दान दें.

बुधवार को हरे कपड़े पहनें.

ये भी पढ़ें:- भूल से भी बुधवार के दिन ना खरीदें ये चीजें, वरना गणपति हो जाएंगे नाराज

ये वो उपाय हैं जिनको करके आप बुध ग्रह के बुरे प्रभाव से बच कर अपने बुध ग्रह को मज़बूत कर सकते हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

PM Modi और जापान के पीएम में दिखी बॉन्डिंग! गोलगप्पे, लस्सी और आम पन्ना का चखा स्वाद

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...