Budh Ke Upay: अगर आपका बुध है ख़राब तो आप बन जाएंगे बुद्धू! जानें ठीक करने के उपाय

 
Budh Ke Upay: अगर आपका बुध है ख़राब तो आप बन जाएंगे बुद्धू! जानें ठीक करने के उपाय

Budh Ke Upay: ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी का कारक माना गया है. साथ ही बुध ग्रह को बुद्धि का कारक भी मानते हैं. आइये जानते हैं बुध ग्रह के ख़राब होने के लक्षण और बुध को मज़बूत करने के उपाय.

बुध ग्रह के ख़राब होने के लक्षण

अगर आप अपनी बात कहने में हिचकिचाते हैं तो आपका बुध प्रभावित है.

अगर आप बोलने में हकलाते हैं या गूँगापन या बहरापन है तो मान लीजिए कि आप पर बुध का विपरीत प्रभाव है.

अगर आपको साँस संबंधित समस्या है या लंग्स की बीमारी है तो भी आप बुध से प्रभावित हैं.

Budh Ke Upay: अगर आपका बुध है ख़राब तो आप बन जाएंगे बुद्धू! जानें ठीक करने के उपाय
Image credit:- pixabay.com

अगर आपकी पद प्रतिष्ठा पर आँच आती है, मान सम्मान को हानि पहुँचती है तो भी आप बुध ग्रह के शिकार हैं.

WhatsApp Group Join Now

अगर आप विद्यार्थी हैं और लाख कोशिश के बाद भी पढ़ाई में मन नहीं लगता तो आप बुध तो मज़बूत करें.

अगर आपके नाख़ून कमज़ोर हैं या बाल झड़ते हैं तो ये भी बुध के कमज़ोर होने का लक्षण है.

ये सारे लक्षण बुध कमज़ोर होने के हैं.

Budh Ke Upay: अगर आपका बुध है ख़राब तो आप बन जाएंगे बुद्धू! जानें ठीक करने के उपाय
Image Credit:- thevocalnewshindi

बुध को मज़बूत करने के उपाय

आइये अब जानते हैं की कौन से उपाय करें जिस से बुध ग्रह को मज़बूत कर सकते हैं:

बुध ग्रह को मज़बूत करने के लिए गणेश जी की उपासना करनी चाहिए.

हर बुधवार गणेश जी को लड्डू का भोग लगाना चाहिए.

हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए.

बहनों और बुआओं का सम्मान करना चाहिए.

बुधवार के दिन भूलकर भी काले कपड़े नहीं पहनें.

किसी एक बुधवार को किसी किन्नर को हरी चूड़ी और हरी साड़ी दान दें.

बुधवार को हरे कपड़े पहनें.

ये भी पढ़ें:- भूल से भी बुधवार के दिन ना खरीदें ये चीजें, वरना गणपति हो जाएंगे नाराज

ये वो उपाय हैं जिनको करके आप बुध ग्रह के बुरे प्रभाव से बच कर अपने बुध ग्रह को मज़बूत कर सकते हैं.

Tags

Share this story