Budh Vakri 2022: इस दिन तक बुध चलेंगे उलटी चाल, जानिए आपकी राशि को क्या होगा लाभ?

 
Budh Vakri 2022: इस दिन तक बुध चलेंगे उलटी चाल, जानिए आपकी राशि को क्या होगा लाभ?

Budh Vakri 2022: व्यक्ति की कुंडली में कुल 9 प्रकार के ग्रह गोचर करते हैं. ये ग्रह समय के साथ ज्योतिष ग्रह में मौजूद 12 राशियों में गोचर करते हैं.

जिसके चलते कुंडली में मौजूद ग्रहों की चाल परिवर्तन का असर व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन पर देखने को मिलता है. ऐसे में आने वाली 10 मई को बुध ग्रह वक्री होंगे.

किसी भी ग्रह के वक्री होना का तात्पर्य है, कि वह ग्रह अब उलटी दिशा में गतिमान रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में मौजूद 9 ग्रहों में से चंद्रमा और सूर्य को छोड़कर बाकी सारे ग्रह वक्री होते हैं, जिनका आपकी कुंडली पर अच्छा और बुरा प्रभाव अवश्य पड़ता है.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं, कि 10 मई को बुध ग्रह का वक्री होना किन जातकों के लिए फलदाई रहने वाला है?

WhatsApp Group Join Now

बुध ग्रह का वक्री होना इन जातकों को देगा लाभ?

आपको बता दें कि बुध ग्रह 10 मई को वक्री होंगे, जोकि 3 जून तक इसी अवस्था में रहेंगे. इस तरह से बुध ग्रह इन जातकों के लिए शुभ रहने वाले हैं, तो देखिए कहीं आपकी राशि तो नहीं है इसमें मौजूद…

Budh Vakri 2022: इस दिन तक बुध चलेंगे उलटी चाल, जानिए आपकी राशि को क्या होगा लाभ?
Image Credit:- thevocalnewshindi

वृषभ राशि: बुध ग्रह का वक्री होना वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. आपने अगर पिछले समय में निवेश किया है, तो आपको उसमें लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के आसार हैं. आप अगर कोई नया काम शुरू करते हैं,

तो आपको फायदा मिलेगा. इस अवधि में कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके काम की वजह से आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे. इस राशि के व्यापारी वर्ग को भी इस लाभ के संकेत मिल रहे हैं.

Budh Vakri 2022: इस दिन तक बुध चलेंगे उलटी चाल, जानिए आपकी राशि को क्या होगा लाभ?
Image Credit:- thevocalnewshindi

कर्क राशि: बुध ग्रह के वक्री होने के कारण आपको इस अवधि में आर्थिक लाभ होने की संभावना है. आपके धन प्राप्ति के एक से अधिक स्तोत्र बन सकते हैं. आपके सारे अधूरे कार्य इस अवधि में पूर्ण हो सकते हैं.

आपको व्यापार में अप्रत्याशित लाभ होगा. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबध पहले से बेहतर हो जाएंगे. आपको नए लोगों की दोस्ती से लाभ होगा.

Budh Vakri 2022: इस दिन तक बुध चलेंगे उलटी चाल, जानिए आपकी राशि को क्या होगा लाभ?
Image Credit:- thevocalnewshindi

मीन राशि: अगर आपने कहीं निवेश किया है तो आपको उससे लाभ मिलने की उम्मीद है. कार्यक्षेत्र में आपको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का पूरा मौका मिलता है. जिस कारण कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति सुधरेगी.

प्रेम के मामलों में इस अवधि में आपको फायदा होता दिख रहा है. किसी स्थान की यात्रा आपके लिए शुभ रहने वाली है. आप अगर इस अवधि में किसी नए कार्य की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो आपको लाभ होने की उम्मीद है.

Tags

Share this story