Budhwar ke upay: आज के दिन इन कामों को करने से बहुत प्रसन्न होते हैं गणपति बप्पा...करते हैं हर मनोकामना पूर्ण, जानिए

 
Budhwar ke upay: आज के दिन इन कामों को करने से बहुत प्रसन्न होते हैं गणपति बप्पा...करते हैं हर मनोकामना पूर्ण, जानिए

Budhwar ke upay: सनातन धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी-न-किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं. और उस दिन उनकी विशेष आराधना की जाती है.

इसी तरह बुधवार के दिन मां पार्वती और भगवान शिव के प्रिय पुत्र गणेश जी की विशेष आराधना की जाती है. क्योंकि बुधवार के दिन गजानन अर्थात गणेश जी को समर्पित है.

आइये आज हम आपको बताते हैं कि बुधवार के दिन गणेश जी की विशेष आराधना किस प्रकार करनी चाहिए. जिससे आपको उनका आशीर्वाद मिले.

https://youtu.be/OWMuXHJpTjY

गणपति को ऐसे करें प्रसन्न

  • भगवान शिव के पुत्र गणेश की पूजा सभी देवताओं से पहले की जाती है. इसके पीछे एक पौराणिक मान्यता है.
  • पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गणेश जी को लाल रंग अधिक प्रिय है.
  • बुधवार को गणेश जी की उपासना करते समय लाल सिंदूर का तिलक लगाएं. गणेश जी को तिलक लगाने के बाद अपने व अपने परिवार के तिलक लगाएं.
  • गणपति जी को दूर्वा बहुत प्रिय है. इसलिए जब भी गणेश जी की आराधना करें तो उन्हें दूर्वा अर्पित करें. और बुधवार के दिन तो अवश्य अर्पित करें.

ये भी पढ़ें:- Lord Shiva Facts: अगर आप भी हैं भोलेबाबा के भक्त, तो जरूर जानें शिवजी से जुड़े ये अनोखे तथ्य…

  • बुधवार के दिन गणेश जी को शमी का पौधा अवश्य अर्पित करें. ऐसा करने से घर सुख-समृद्धि बनी रहती है. गमेश जी को शमी का पौधा प्रिय है.
  • गीले अक्षत (चावल) अर्पित करें. पूजा-पाठ में अक्षत का विशेष महत्व है.
  • गणेश जी को कभी भी सूखे चावल न चढ़ाएं, सदैव गीले यानी भीगे हुए चावल ही अर्पित करें.
  • भगवान गणेश को घी के साथ गुड़ का भोग लगाएं.
  • बुधवार के दिन गजानन को मोदक यानी लड्डू का भोग अवश्य लगाएं. गणेश जी लड्डू अत्यंत प्रिय है.
  • गणेश जी के 'ॐ मेघोत्काय स्वाहा। 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।' मंत्र का जाप करें.

बुधवार के दिन इस प्रकार गणेश जी आराधना करने से आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा.

Tags

Share this story