Budhwar ki puja: बुधवार को गणेश जी की कृपा पाने के लिए कैसे करें पूजा?

 
Budhwar ki puja: बुधवार को गणेश जी की कृपा पाने के लिए कैसे करें पूजा?

Budhwar ki puja: हिंदू धर्म में हर दिन का अलग महत्व है और हर दिन किसी ना किसी देवी देवता को समर्पित है. इसी कड़ी में बुधवार का दिन गणपति जी को समर्पित है. इस दिन विशेष रूप से गणेश जी की पूजा उपासना की जाती है. हिंदू धर्म में प्रथम पूजनीय गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार सबसे उत्तम दिन है . तो आइए जानते हैं की कैसे करें बुधवार के दिन व्रत पूजन.

बुधवार को व्रत पूजन करने का तरीक़ा

1-सबसे पहले सुबह स्नान करके, स्वच्छ कपड़े पहन कर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें.
2-पूजा करने के लिए सबसे सिंह पूर्व दिशा मानी जाती है तो इस दिन भी पूर्व की ओर मुख करके पूजा करना शुभ होगा.
3-स्वच्छ आसान पर बैठकर ही पूजा करें.
4- इसके बाद गणेश जी की धूप, दीप, कपूर, रोली, चंदन से पूजा- अर्चना करें.
5- अगर आपने व्रत का संकल्प लिया है तो कम से कम ७ व्रत अवश्य करें.
6- गणेश जी को दूर्वा बहुत प्रिय है इसलिए उन्हें दूर्वा ज़रूर अर्पित करें.
7- गणेश जी को भोग में मोदक ज़रूर चढ़ायें. मान्यता है कि मोदक भेंट करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं.
8- अगर आपने व्रत करने का संकल्प लिया है तो कम से कम 7 बुधवार व्रत ज़रूर करें.
9- ध्यान रखें की व्रत हमेशा शुक्ल पक्ष से ही शुरू करें.

WhatsApp Group Join Now

बुधवार को पालन किए जाने वाले नियम

1- बुधवार के व्रत में नमक को प्रयोग नहीं करना चाहिए.
2- बुधवार के दिन हरे रंग कपड़े ही पहनने चाहिए.
3- बुधवार को व्रत के साथ- साथ व्रत कथा ज़रूर सुननी चाहिए और आरती भी करनी चाहिए.
4- हर बुधवार गाय को चार ज़रूर खिलाना चाहिए.
5- बुधवार का व्रत करने से कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है और गणेश जी की विशेष अनुकंपा प्राप्त होती है.
6- साथ ही बुधवार का व्रत करने से बुध ग्रह भी उच्च का होता है.

इस तरीक़े से बुधवार के दिन पूजन अर्चन करने से जातक को विशेष तौर पर विघ्नहर्ता गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है.

ये भी पढ़ें:- इन 5 चीजों को चढ़ाने मात्र से प्रसन्न होते हैं गणपति, करते हैं हर संकट से रक्षा

Tags

Share this story