Budhwar vrat katha: गणेश जी से पाना चाहते हैं लाभ, तो बुधवार को जरूर करें इस कथा का पाठ

 
Budhwar vrat katha: गणेश जी से पाना चाहते हैं लाभ, तो बुधवार को जरूर करें इस कथा का पाठ

Budhwar vrat katha: बुधवार का दिन गणेश जी की आराधना का दिन माना जाता है. गणेश जी जिन्हें देवों में सर्वप्रथम पूजा जाता है. उनके पूजन के बिना कोई भी धार्मिक कार्य पूर्ण नहीं माना जाता है. गणेश जी जिन्हें रिद्धि सिद्धि का दाता माना जाता है. उनकी कृपा से हर व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. गणेश जी भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं, जोकि विनायक के नाम से भी जाने जाते हैं.

यही कारण है कि बुधवार के दिन जो भी व्यक्ति विधि-विधान से भगवान गणेश की आराधना करता है, उसे अवश्य ही गणपति का आशीर्वाद मिलता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको बुधवार के दिन की व्रत कथा (Budhwar vrat katha) के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बिना आपके व्रत की कथा अधूरी मानी जाती है. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now

यहां पढ़े बुधवार की व्रत कथा (Budhwar vrat katha)

एक बार समतापुर में एक मधुसूदन नाम का व्यक्ति था. जिसका विवाह संगीता से हुआ था, जोकि बलरामपुर में रहती थी. एक बार जब उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी, तब वह बुधवार के दिन उसे बुलाने के लिए अपनी ससुराल चला गया. इस दौरान सभी लोगों ने उससे बुधवार के दिन यात्रा नहीं करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना. वह अपनी ससुराल जाकर संगीता को अपने साथ चलने के लिए मनाने लगा.

इस दौरान जब वह अपनी पत्नी के साथ वापिस लौट रहा था, तब अचानक उसकी पत्नी को प्यास लगी और वह अपनी पत्नी के लिए पानी लेने चला गया. मधुसूदन जब पानी लेकर आया तब उसने देखा कि उसकी पत्नी के साथ उसका हमशक्ल बैठा है. जिस पर जब उसने उस व्यक्ति से पूछा कि तुम कौन हो, तब उसने कहा कि वह संगीता का पति है. जिस पर संगीता और उन दोनों के बीच मतभेद होने लगा.

इस दौरान संगीता के पति ने ईश्वर को याद किया, तब एक आकाशवाणी गूंजी कि तुमने मना करने के बावजूद बुधवार के दिन यात्रा की. इस वजह से तुम्हारे साथ ये अनर्थ हुआ है. इसके बाद मधुसूदन ने अपने कृत्य के लिए बुध देव से माफ़ी मांगी और बुधवार के व्रत को करने का संकल्प लिया. जिसके बाद से ही बुधवार के दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को बुधवार की ये कथा (Budhwar vrat katha) अवश्य पढ़नी चाहिए. तभी आपका व्रत सफल माना जाता है.

ये भी पढ़ें:- अगर आप भी हैं गणपति बप्पा के भक्त, तो जानें बुधवार के दिन व्रत रखने के फायदे

Tags

Share this story