Chaitra Navratri 2022: नवरात्र के दिनों में खरीदें ये चीजें, बढ़ेगी सुख समृद्धि...

 
Chaitra Navratri 2022: नवरात्र के दिनों में खरीदें ये चीजें, बढ़ेगी सुख समृद्धि...

Chaitra Navratri 2022: इस साल चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल 2022 से 10 अप्रैल 2022 तक हैं. इस वर्ष कोई भी तिथि घटी-बढ़ी नहीं है. नवरात्रि का सनातन धर्म में बहुत बड़ा महत्व होता है. इन 9 दिनों में मां अम्बे के 9 स्वरूपों की विशेष आराधना की जाती है.

वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूजा पाठ के अलावा नवरात्रि में कुछ चीजों की खरीदारी करने बड़ा ही फलदाई माना गया है. तो आइये जानते हैं, नवरात्रि में क्या खरीदना शुभ माना जाता है.

मिट्टी का घर

नवरात्रि में मिट्टी का छोटा सा घर खरीद कर लायें. और अपने पूजा स्थल में मां दुर्गा जी की फोटो के सामने रख दें. इससे सुख समृद्धि बनी रहती है और यदि आप नया घर बनाने की सोंच रहे हैं, तो उसमें भी लाभ होता है.

चांदी की वस्तु

https://youtu.be/vJo6izCE-E0

जो लोग अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं. तो उन्हें अपनी सामर्थ्य के अनुसार चांदी से बनी हुई कोई वस्तु खरीदनी चाहिए. चांदी की वस्तु को लाकर मां अम्बे को समर्पित कर दें. इससे आपको कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri 2022: क्यों चढ़ाई जाती है माता को लाल रंग की चुंदरी? जानिए कारण…

सुहाग सामग्री

यदि आप अपने और अपने परिवार के सौभाग्य की कामना करते हैं. तो सम्पूर्ण सुहाग की सामग्री को लाकर नवरात्रि के 9 वें दिन मां काली को अर्पित करें.

मौली/कलावा

जो लोग कार्यक्षेत्र में सफल होना चाहते हैं. वो नवरात्रि में किसी भी दिन मौली खरीद कर लायें, और उसमें 9 गांठे लगाकर मां के समक्ष रख दें. इससे आपके सभी रुके हुए कार्य अच्छे से पूर्ण हो जाएंगे.

त्रिकोण पताका

जिन लोगों को विदेश यात्रा का सुख प्राप्त करना है, वो व्यक्ति नवरात्रि के पहले दिन एक त्रिकोण पताका खरीद कर लायें. और 9 दिनों तक विधिवत पूजा करके नवरात्रि की नवमी तिथि को मां दुर्गा के मंदिर के गुम्बद पर लगा दें. विदेश यात्रा का सुख प्राप्त होगा

Tags

Share this story