Chaitra Navratri 2022: क्या आपके ऊपर भी हो गया है लाखों का कर्ज, तो इस नवरात्रि कीजिए ये उपाय, होगा लाभ...
Apr 4, 2022, 16:59 IST
Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती हैं. माता के सभी स्वरूप विशेष हैं. अगर आप भी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. तो इस नवरात्रि आपको कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.
आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें करने से आपको इस नवरात्रि कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.
- नवरात्रि के नौ दिन सुबह स्नान इत्यादि करने के बाद मां लक्ष्मी की नियमित रूप से आरती करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आप पर कृपा मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.
- मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद उन्हें खीर का भोग अवश्य लगाएं. मान्यता है कि माता को खीर अतिप्रिय है.
- नवरात्रि के दिनों में मां को लाल चुनरी में रखकर पांच प्रकार के मेवों का भोग लगाएं.
- मां दुर्गा के मंदिर में जाकर माता को लाल रंग का पताका अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri 2022: आज से नौ दिनों तक कीजिए माता रानी के इन भजनों का गान, होगा विशेष लाभ…
- कर्ज से छुटकारा पाने के लिए विशेष रूप से देवी मां को मखाने में अपनी इच्छानुसार कुछ सिक्के मिलाकर अर्पित करें. और इसके बाद इन्हें किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इससे आपको आर्थिक लाभ होगा.
- मां दुर्गा को एक पान के पत्ते पर एक सुपारी और एक सिक्का रखकर अर्पित करें.
- नवरात्रि में सोने या चांदी का श्रीयंत्र, स्वस्तिक इत्यादि खरीद लें. और मां दुर्गा के चरणों में चढ़ाएं. नवरात्रि के अंतिम दिन इन्हें उठाकर अपनी तिजोरी में लाल या गुलाबी रंग के कपड़े में लपेट कर रख लें.
- नवरात्रि के नौ दिनों तक एक पान के पत्ते पर थोड़ा केसर रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें, इससे सभी क्लेश मिट जाएंगे.
- अपने हाथों से पान का बीड़ा बनाएं और नवरात्रि के दिनों में इसे हनुमानजी को अर्पित करें.
- ध्यान रहे कि नवरात्रि के नौ दिनों तक सात्विक भोजन ही ग्रहण करें.