Chaitra Navratri 2022: इस चैत्र नवरात्रि नौ देवियों को इस तरह से करें प्रसन्न, होगी हर मनोकामना पूर्ण...

 
Chaitra Navratri 2022: इस चैत्र नवरात्रि नौ देवियों को इस तरह से करें प्रसन्न, होगी हर मनोकामना पूर्ण...

Chaitra Navratri 2022: हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक नवरात्रि में देवियों के नौ स्वरूपों की पूजा जाती है. प्रत्येक युग में नौ देवियों के अलग-अलग स्वरूपों की उत्पत्ति हुई. इसकी संपूर्ण व्याख्या कर पाना अत्यंत मुश्किल है. देवियों की असीम कृपा पाने के लिए श्रद्धा और भक्ति की अत्यंत आवश्यकता है.

नवरात्रि में नौ दिनों में प्रत्येक दिन की अलग-अलग देवी अधिष्ठात्री हैं, जिनकी विशेष रूप से पूजा करने का उनकी कृपा प्राप्त होती है. हाल ही में चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ होने जा रहा है. इस वर्ष 2022 में चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 2 अप्रैल से होगा तथा अंतिम दिन 11 अप्रैल रहेगा.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- इस नवराात्रि जानिए मां दुर्गा के नौ रूपों के बारे में

आइए जानते हैं इस चैत्र नवरात्रि आप किस प्रकार दुर्गा देवी के नौ स्वरूपों को प्रसन्न कर सकते हैं..

  • चैत्र प्रतिपदा को ॐ ऐं ह्रीं क्लीं शैलपुत्र्ये नम:' का जाप करें.
  • दूसरे दिन ॐ ऐं ह्रीं क्लीं ब्रह्मचारिण्यै नम:',  का जाप करें.
  • तीसरे दिन 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चन्द्रघंटायै नम:' मंत्र का जाप करें.
  • चतुर्थ दिन ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै नम:' की 1 माला जप करें.
  • माता स्कंदमा‍ता दुर्गा जी के पांचवे रूप की साधना पंचमी को 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं स्कंदमा‍तायै नम:' मंत्र की 1 माला जप कर घृत से हवन करें.
https://www.youtube.com/watch?v=jnlCKujCiLU
Chaitra Navratri 2022
  • मां दुर्गा के छठे रूप की साधना षष्ठी तिथि को ॐ क्रीं कात्यायनी क्रीं नम:' की 1 माला जप कर से करें.
  • सप्तमी को पूजित मां दुर्गा जी का सातवां रूप का ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कालरात्र्यै नम:' की 1 माला जप कर घृत से हवन करें.
  • मां दुर्गा के आठवें रूप की पूजा अष्टमी को की जाती है. ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महागौर्ये नम:' की 1 माला जप कर घृत या खीर से हवन करें.
  • मां दुर्गा के इस रूप की अर्चना नवमी को की जाती है, इसके लिए नवें दिन ॐ ऐं  ह्रीं क्लीं सिद्धिदात्री नमः.

इसके साथ ही देवियों के नव स्वरूपों को प्रसन्न करने के लिए आपको श्रद्धा तथा भक्ति के साथ ही आराधना करनी चाहिए.

Tags

Share this story