Chaitra Navratri 2022: क्यों चढ़ाई जाती है माता को लाल रंग की चुंदरी? जानिए कारण...
Chaitra Navratri 2022: मां दुर्गा को लाल रंग अधिक प्रिय है. इसलिए नवरात्रि के दिनों में माता को लाल फूल लाल चुनरी एवं लाल वस्त्र चढ़ाए जाते हैं.
मां दुर्गा की पूजा में भक्त लाल रंग की वस्तुएं चढ़ाते हैं. लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि लाल रंग की वस्तुएं माता को क्यों चढ़ाई जाती है.
विशेषज्ञों के अनुसार माता की चौकी पर लाल वस्त्र बिछाया जाता है. क्योंकि वह सुख सौभाग्य का प्रतीक होता है. लाल रंग शरीर में ऊर्जा को बढ़ाता है. और हमारे कार्य करने की क्षमता को भी बढ़ाता है.
नवरात्रि में घर के मुख्य द्वार पर पूजा करने से पहले रोली से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. रोली से स्वास्तिक का चिन्ह बनाने से शुक्र और सूर्य ग्रह जीवन में सकारात्मकता लाते हैं.
नवरात्रि में मां का विशेष श्रृंगार भी किया जाता है. यह मां को बहुत प्रिय होता है. यदि सम्भव हो तो लाल वस्त्र धारण करें और सच्चे मन से पूजा करें
नवरात्रि में आप 9 दिन अखण्ड ज्योति भी जला सकते हैं. लेकिन यदि आपने अखण्ड ज्योति जलाने का संकल्प लिया तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ज्योति 9 दिनों तक जलती रहे, बुझनी नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri 2022: इस नवरात्रि देवी मां को लगाएं नौ अलग-अलग प्रकार के भोग, बरसेगी माता की असीम कृपा…
इसलिए मां दुर्गा को भाता है लाल रंग
जब पृथ्वी पर राक्षसों की क्रूरता ज्यादा बढ़ गई थी. तब देवताओं ने माता से राक्षसों को खत्म करने की विनती की. मां ने देवताओं की बात मानते हुए राक्षसों का वध करना प्रारंभ कर दिया.
एक-एक करके माता ने सभी क्रूर राक्षसों का वध कर दिया. और इसके बाद माता का पूरा शरीर खून के लाल रंग से रंग गया.
माता राक्षसों पर विजय प्राप्त करके इतनी खुश थी कि जब उन्होंने खुद को खून के लाल से रंगा देखा. तो वह अत्यंत प्रसन्न हुई और मान्यता है कि तभी से माता को लाल रंग प्रिय है.