Chaitra Navratri 2023: माता रानी को खुश करने के लिए करें पान के पत्तों का इस्तेमाल, जाग जाएगा आपका भाग्य

 
Chaitra Navratri 2023: माता रानी को खुश करने के लिए करें पान के पत्तों का इस्तेमाल, जाग जाएगा आपका भाग्य

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में माता रानी की उपासना हेतु नवरात्रों का पर्व मनाया जाता है. इन दिनों चैत्र के महीने में चैत्र नवरात्रि मनाई जा रहे हैं. आज नवरात्र का छठवां दिन है और आज के दिन माता कात्यायनी की आराधना की जाती है. ऐसे भी यदि आप भी नवरात्रि के दिनों में माता रानी के प्रत्येक अवतार को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो आपको अवश्य हमारे द्वारा बताए गए इन कामों को करना चाहिए. जैसा कि आपको विदित है कि नवरात्र के दिनों में माता रानी को फूल के साथ पान भी चढ़ाए जाते हैं. ऐसे में आप पान से जुड़े कुछ एक खास उपाय करके अवश्य ही माता की कृपा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

नवरात्रों में पान से जुड़ा है यह उपाय दिलाएगा माता की कृपा

1. नवरात्र में यदि आप अपनी किसी मनोकामना को पूर्ण करना चाहते हैं, तो आपको पान के ऊपर लौंग रखकर उसे जल में बहा देना है.

2. घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को हमेशा के लिए समाप्त करने के लिए आपको पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोतम और नामावली का पाठ करना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

3. व्यापार में तरक्की पाने के लिए आपको नवरात्रि के 9 दिन में किसी भी दिन माता को पान का बीड़ा अवश्य चढ़ाना चाहिए.

4. अगर आप अपनी नौकरी या कार्यक्षेत्र में सफलता अर्जित करना चाहते हैं, तो आपको नवरात्रि में पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर उसे दुर्गा माता को अर्पित करना है, उसके बाद उसे किसी दुर्गा मंदिर में ले जाकर चढ़ा देना है. ऐसे करने से अवश्य आपको लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:- नवरात्रि पर जरूर करें लौंग से जुड़ा ये उपाय, जल्द ही हो जाएगी धन की दिक्कत दूर

5. अगर आप माता रानी को श्रृंगार के सामान के साथ पान के पत्ते भी 9 दिन तक अर्पित करते हैं, तो ऐसा करने से माता रानी आपकी संतान प्राप्ति की इच्छा को पूर्ण करती हैं.

6. नवरात्रों में माता रानी को साबुत पान और गुलाब की कुछ पंखुड़ियां चढ़ाने से आपके जीवन में धन का योग बनता है.

Tags

Share this story