Chaitra Navratri Vastu Tips: क्या आप भी खाली बैठे हैं, नहीं मिल रहा कोई काम-धंधा, तो इस नवरात्रि कीजिए ये उपाय, जरूर मिलेगा लाभ...

 
Chaitra Navratri Vastu Tips: क्या आप भी खाली बैठे हैं, नहीं मिल रहा कोई काम-धंधा, तो इस नवरात्रि कीजिए ये उपाय, जरूर मिलेगा लाभ...

Chaitra Navratri Vastu tips: हिन्दू धर्म में नवरात्रि के दिन एक उत्सव की तरह मनाए जाते हैं. और इन दिनों में मां दुर्गा की उनके भक्तों पर असीम कृपा बरसती है.

भक्त नवरात्रि के नौ दिनों में माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की आराधना करते हैं. माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की अपनी एक अलग मान्यता है.

नवरात्रि के दिनों में भक्त तरह-तरह के उपाय करते हैं. माता को प्रसन्न करने के लिए. क्योंकि माता का स्वभाव बड़ा ही दयालु है. माता अपने भक्तों को कभी मुसीबत में नहीं देख पाती. देवी मां अपने भक्तों की सभी अरदास पूरी करती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=9LgjlvMM78g

आइये आज हम आपको बताते हैं कि यदि आप बेरोजगारी से परेशान हैं. तो इस नवरात्रि ऐसा क्या करें जिससे आप बेरोजगारी से निजाद पा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कीजिए ये उपाय...

  • यदि आप बेरोजगारी से परेशान हैं और नौकरी की तलाश में हैं. तो ”ओम हीं वागवादिनी भगवती मम कार्य सिद्ध कुरू कुरू फट स्वाहा" 108 बार माता के इस मंत्र का जाप करें.
  • नवरात्रि में नौ दिनों तक इस मंत्र का जाप करने से आपको रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- Chaitra Navratri 2022: देवी दुर्गा करेंगी हर मनोकामना पूरी, इस नवरात्रि केवल इन 5 नियमों का करें पालन…

  • मां दुर्गा के चरणों में नौ दिनों तक लाल व गुलाबी रंग के पुष्प अर्पित करने से लाभ होगा. कलश में लाल पुष्प रखकर जल भरें और माता के चरणों में रखें.
  • नवरात्रि के नौ दिनों तक पान के पत्ते तक गुलाब की पंखुड़ियों को रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें.
  • ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. और करियर के क्षेत्र में सफलता मिलती है.

Tags

Share this story