Chaitra Navratri Vastu tips: आप भी सोच रहे हैं नया फ्लैट खरीदने की, तो ध्यान रखें ये बातें...

 
Chaitra Navratri Vastu tips: आप भी सोच रहे हैं नया फ्लैट खरीदने की, तो ध्यान रखें ये बातें...

Chaitra Navratri Vastu tips: नवरात्रि के पावन दिनों में लोग अक्सर नई सम्पत्ति खरीदने का विचार करते हैं. यदि आप भी फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं.

तो आइए आज हम आपको बताते हैं, कि फ्लैट खरीदते समय वास्तु शास्त्र की किस बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

फ्लैट के कोने कटे हुए न हों और फ्लैट के आसपास कोई भी दलदली भूमि न हो, अक्सर लोग बिना वास्तुशास्त्र के नियमों को ध्यान में रखे मकान या फ्लैट इत्यादि खरीद लेते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=8PmcyXJTQGE

जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. इसलिये भूमि खरीदने से पहले वास्तु शास्त्र के महत्वपूर्ण नियमों को ध्यान में जरूर रखें.

फ्लैट खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें...

दिशा का रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र में दस दिशायें मानी गई हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार फ्लैट का फ्रंट यानी मुख्यद्वार उत्तर से पूर्व की दिशा तक हो, तो बेहद शुभ माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा यदि फ्लैट की दिशा उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में अधिक हो तो यह अधिक शुभ माना जाता है. इसके अलावा दक्षिण पश्चिम की दिशा के भी प्लाट को बेहतर माना गया है .

फ्लैट के सामने कोई भी बड़ा निर्माण न हो

वास्तुशास्त्र के मुताबिक फ्लैट के सामने कोई भी बड़ा निर्माण नहीं होना चाहिए. क्योंकि बड़े घर या किसी बड़ी बिल्डिंग की छाया आपकी भूमि पर नहीं पड़नी चाहिए.

इसके अलावा कोई बड़ा पेड़ भी घर के सामने नहीं होना चाहिए. आप चाहे तो दक्षिण दिशा में पौधरोपण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Vastu Tips For Tulsi In Hindi: तुलसी का पौधा घर में इस स्थान पर रखने से होगा लाभ, जानिए…

मास्टर बैडरूम का स्थान

आप जो फ्लैट खरीद रहे हैं उसमें मास्टर बैडरूम नैर्ऋत्‍य कोण में होना चाहिए. मास्टर बैडरूम के लिए यह दिशा शुभ मानी जाती है.

किचन का स्थान

फ्लैट में किचन का स्थान आग्नेय कोण में होना चाहिए. फ्लैट खरीदते समय ध्यान रखें कि गलती से भी किचन ईशान कोण में न हो, नहीं तो नुकसान हो सकता है.

टॉयलेट और बाथरूम का स्थान

फ्लैट खरीदते समय ध्यान रखें कि टॉयलेट या बाथरूम फ्लैट के मध्य में नहीं होनी चाहिए.

Tags

Share this story