Chanakya Niti: जिन लोगों का होता है ऐसा व्यवहार, उनसे हमेशा बनाए रखें दो गज की दूरी

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की बातें हर व्यक्ति के जीवन पर सटीक बैठती हैं. चाणक्य ने ना केवल आम आदमी के जीवन को सफल बनाने हेतु अपने विचारों को व्यक्त किया है,
बल्कि चाणक्य नीति व्यक्ति को जीवन के खतरों और चुनौतियों से लड़ने में भी सहायता प्रदान करती हैं. यही कारण है कि चाणक्य द्वारा कही गई बातें आज भी सार्थक प्रतीत होती हैं.
चाणक्य ने आम आदमी को अपने जीवन में ऐसे व्यक्तियों से सावधान लेने के लिए कहा है, जिनका व्यवहार ऐसा होता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ व्यक्तियों के व्यवहार के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. चलिए जानते हैं…

चाणक्य के अनुसार ऐसे लोगों से दूरी बनाने में ही है भलाई
जिन लोगों के भीतर मैं की भावना होती है, यानी वह केवल अपने आप को तवज्जो देते हैं. ऐसे व्यक्ति मुसीबत के समय आपका साथ छोड़ कर जा सकते हैं.
इसलिए आपको ऐसे पुरुष और स्त्री दोनों से ही बचकर रहना चाहिए, जो हमेशा स्वयं को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे लोगों के लिए अपनी खुशी सबसे जरूरी होती है.

जिन लोगों की नजर किसी दूसरे व्यक्ति की संपत्ति और धन पर होती है, ऐसे लोगों से आपको हमेशा बचकर रहना चाहिए. इस तरह के व्यवहार वाले लोग पहले आपके शुभचिंतक नजर आते हैं और फिर आपका नुकसान करते हैं.
जो व्यक्ति समाज में ऊंचे पद पर बैठा हुआ है, जरूरी नहीं है कि वह आपके भले के लिए ही किसी काम को करें, इसलिए आपको हमेशा केवल उन्हीं लोगों से संपर्क नहीं रखना चाहिए, जो ऊपर बैठे हैं, आपको अपने नीचे वाले लोगों से भी संपर्क बनाए रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- इन 3 बातों का ध्यान रखकर ही पा सकते हैं जीवन का लक्ष्य, वरना नहीं मिलती है सफलता
जो मुसीबत में आपका साथ कभी नहीं छोड़ते. इसलिए व्यक्ति को हमेशा उन्हीं लोगों से संपर्क बनाए रखना चाहिए, जिन्होंने मुसीबत में उसका साथ नहीं छोड़ा उसके कमजोरी को उसके मुंह पर बताने का साहस रखते हैं.