Chanakya Niti: इन 3 बातों के चलते व्यक्ति को दुनिया कहती है कायर, उड़ाती है मजाक
Chanakya Niti: चाणक्य की नीतियां वर्तमान जगत में प्रेरणा के स्त्रोत हैं. यह एक ऐसी नीति है जो व्यक्ति की कमजोरियों को उनकी शक्ति में बदल देती है. यही कारण है कि आज के समय में भी चाणक्य नीति अति महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करती है.
ये भी पढ़े:- व्यक्ति के भीतर मौजूद ये 3 गुण, दिलाते हैं उसे जीवन में तरक्की
इसी के साथ चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसे गुणों के बारे में भी बताया है जिसकी अधिकता से व्यक्ति कायर बन जाता है. मनुष्य के कुछ सर्वश्रेष्ठ गुण कभी कभी उसके जीवन को कायरता से भर देते हैं.
तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वे गुण जो कायर बना देते हैं एक मनुष्य को
धैर्य भी बना सकता है मनुष्य की कायर
धैर्य एक ऐसा गुण है जो हर व्यक्ति के अंदर होना आवश्यक माना गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं? धैर्य की अधिकता भी मनुष्य को कायर बना देती है. यही कारण है कि इंसान की एक सीमा तक ही धैर्य के गुण का प्रयोग करना चाहिए.
सब्र के साथ भी बदलाव है जरूरी
कहा जाता है कि इंसान को सब्र रखना आता है तो वह हर कठिन परिस्थिति से जीत सकता है. ऐसे में एक व्यक्ति का विशेष गुण सब्र होना चाहिए. लेकिन चाणक्य नीति कहती है कि अधिक सब्र भी आपको कायर बनाता है. अगर आप हर काम शांति से सुलझाना जानते है तो आपको कामों को जल्दी व तेज तर्रार होकर भी निपटना आना चाहिए.
हर जगह सब्र रखना भी जरूरी नहीं होता है. कहीं जगहों पर आपको खुलकर बोलना पड़ता है.
स्वाभिमान से ना करें कभी समझौता
चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को अपना स्वाभिमान बचाकर रखना चाहिए. अत्यधिक सब्र आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचा सकता है. इसलिए आपको कुछ मामलों में धैर्य का त्यागकर प्रत्यक्ष निर्णय लेने चाहिए.