Chanakya Niti: कुत्ते में मौजूद ये गुण अपनाने मात्र से, जीवन में कभी नहीं चखना पड़ेगा असफलता का स्वाद…
Chanakya Niti: चाणक्य नीतिशास्त्र के एक महान ज्ञाता थे. जिन्होंने व्यक्ति को जीवन जीने के लिए नीति शास्त्र से जुड़ी कई सारी बातें बताई हैं. चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति अपने जीवन में यदि तरक्की पाना चाहता है. तो उसे जीवनभर सीखते रहने की कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए. इसी तरह से, चाणक्य का मानना है कि अगर हम अपने आसपास मौजूद जानवरों से सीख सकें.
तो जरूर ही उनमें मौजूद गुण व्यक्ति की सफलता का कारण बन सकते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको कुत्ते की कुछ एक अच्छी आदतों के बारे में बताने वाले हैं. जिनको अपनाकर आप भी जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. साथ ही हर क्षेत्र में तरक्की हासिल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं….
ये भी पढ़े:- किसके दिल में आपके लिए छुपा है क्या? मिनटों में चलेगा इसका पता…
कुत्ते में मौजूद ये गुण पलट सकते हैं आपकी किस्मत…
चाणक्य के अनुसार, ये श्लोक कुत्ते में मौजूद गुणों का करते हैं व्याख्यान...
बह्शोस्वल्पसंतुष्ट: सुनिद्रोलघुचेतन
स्वामिभक्त श्वशूरश्र्वषेडेतेश्वानतोगुणणा
इस श्लोक के मुताबिक, जिस तरह से कुत्ते को भोजन में जो भी मिल जाता है. वह उसे आराम से खा लेता है. ठीक उसी तरह से, किसी आदमी को भी कभी केवल खाने के पीछे नहीं भागते रहना चाहिए. उन्हें जीवन में सदैव संतुष्ट रहना चाहिए, अधिक चाहतें व्यक्ति को जीवन में खुशियों से रूबरू नहीं होने देती हैं. ऐसे में व्यक्ति को संतुष्ट रहकर जीवन में सदा खुशियों का स्वागत करना चाहिए.
व्यक्ति को कुत्ते से नींद का गुण भी सीखना चाहिए. कुत्ता जोकि सदा चौंकन्नी नींद सोता है. ऐसे में जैसे ही कोई खतरा उसके आसपास मंडराता है. वह तुंरत जाग उठता है. ऐसे में व्यक्ति को भी कुत्ते की तरह सदा चौंकन्नी नींद सोना चाहिए. ताकि जरूरत पड़ने पर वह सदा दूसरों के काम आ सके, औऱ आने वाला खतरा पहचान सके.
जिस तरह से कुत्ता सदा अपने मालिक के लिए वफादार होता है. ठीक उसी प्रकार से, एक व्यक्ति को भी सदैव अपने कार्य़ और रिश्तों को लेकर वफादारी निभानी चाहिए. उसे सदा दूसरे लोगों के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए, ताकि कभी जीवन में उसपर कोई धोखेबाजी का तोमद ना लगा पाएं.
चाणक्य की मानें तो एक व्यक्ति को कुत्ते की तरह सदा निडर होना चाहिए. क्योंकि एक कुत्ता जोकि सदैव संकट के दिनों में अपने मालिक की रक्षा करता है. ठीक उसी तरह से वह काफी बहादुर और साहस के साथ हर संकट का सामना करता है. इसी तरह से एक व्यक्ति को भी सदा विपरीत परिस्थितियोम का सामना निडरता के साथ करना चाहिए. और किसी भी हालात में पीछे नहीं भागना चाहिए.