Chanakya Niti: इन 3 कारणों से मजबूत से मजबूत रिश्ते में पड़ जाती है दरार, भूल से भी ना करें ऐसा गलतियां
Chanakya Niti: चाणक्य नीति मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई बातों का उल्लेख करती है. महान विद्वान, कुशल राजनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति में कई सफलता के सूत्र लिखे गए हैं. इसके साथ ही यह नीति रिश्तो को संभाल लें तथा उनकी पहचान कराने के विषय में भी बहुत कुछ बताती हैं.
लेकिन इसी के साथ इस चाणक्य नीति में तीन बातों का जिक्र किया गया है जिनके तहत कोई भी रिश्ता खराब हो सकता है. हर कोई अपने रिश्ते को संभाल कर रखना चाहता है. क्योंकि जीवन में रिश्तो का बेहद महत्व है. मुसीबत के समय यही रिश्ते हमारे काम आते हैं. परंतु रिश्ते बनाना जितना आसान है उतना ही कठिन इनको निभाना है.
ये भी पढ़े:- इन कामों को करते समय भूल से भी पुरुष ना देखें किसी स्त्री की तरफ, वरना हो जाता है अनर्थ
चाणक्य ने अपनी इस नीति में तीन ऐसी बातों को बताया है जो किसी भी रिश्ते में खटास पैदा कर सकते हैं तो आइए जानते हैं उन तीन बातों के बारे में जिनके जरिए कोई भी रिश्ता कितना भी गहरा क्यों ना हो खराब हो सकता है.
वहम और अहम रिश्ते को कर सकते हैं तार-तार
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को अपने रिश्तो में कभी भी अहम और वहम को कोई स्थान नहीं देना चाहिए. जब रिश्तो में कोई एक व्यक्ति हमें होता है तो दूसरों का सम्मान नहीं करता और रिश्तो में कड़वाहट पैदा होने लगती है. वही वहम व्यक्ति को ना जाने क्या क्या सोचने पर मजबूर कर देता है. यह आपके रिश्ते को खराब करने के लिए काफी हैं.
जिद से रिश्ते हमेशा होते हैं खराब
जिद एक ऐसा स्वभाव है जो खुद के साथ-साथ सामने वाले व्यक्ति के जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है. जो अपनी परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय नहीं ले पाते हैं और किसी चीज की कामना को अपने ऊपर हावी होने देते हैं उनके अंदर जिद की भावना जागृत हो जाती है. जिद की इस आग में वह लोग अपने रिश्तो को भी खराब कर लेते हैं.
जवाबदेही कर सकती हैं आपके रिश्ते के प्यार को खत्म
अक्सर अपने जवाबदेही के स्वभाव से लोग छोटे बड़ों का रिश्ता ही नहीं देख पाते हैं. किसी की बातों का गलत जवाब देने से आप खुद को अच्छा महसूस करा सकते हैं लेकिन यह आपके रिश्ते के लिए बेहद नकारात्मक प्रभाव पैदा करता है. बातों का मुकाबला करने वाले लोग अपने रिश्ते को अनजाने में खराब कर लेते हैं. इतना ही नहीं जवाब देने वाले लोग किसी भी रिश्ते को निभाने में असमर्थ होते हैं.