Chanakya Niti: इन 3 चीजों से करें अपने जिगरी दोस्त की पहचान, वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान!

 
Chanakya Niti: इन 3 चीजों से करें अपने जिगरी दोस्त की पहचान, वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान!

Chanakya Niti: कलयुग के इस जमाने में आजकल किसी दोस्त पर विश्वास करना काफी मुश्किल सा हो गया है क्योंकि अब लोग एक दूसरे को धोखा देने से पहले जरा भी सोचते नहीं हैं. इसलिए ही आचार्य चाणाक्य अपने ग्रंथ में बताया कि किसी भी नए और अंजान शख्स से दोस्ती करते समय इन तीन बातों का हमेशा ध्यान रखें. साथ ही देखें कि अगर उसके अंदर ये तीन आदतें हैं तो वह आपका हम समय के लिए एक अच्छा दोस्त है तो चलिए जानते हैं...

1. दिल का साफ हो

चाणक्य नीति के अनुसार आप जिससे दोस्ती कर रहे हैं उसमें यह जरूर देख लें कि वह कितना दिल का साफ है, क्योंकि दोस्ती में यह चीज काफी महत्वपूर्ण होती है. वरना आपका दोस्त आपकी तरक्की देखकर जलता ही रहेगा और हमेशा आपके पैर खींचने की कोशिश करेगा. साथ ही वह व्यक्ति सच बोलता है.

WhatsApp Group Join Now

2. त्याग की भावना हो

चाणक्य का मानना है कि जीवन में त्याग करना आसान नहीं है. अगर आप किसी को परखना चाहते हैं तो सामने वाली के त्याग की भावना को जानने की कोशिश जरूर करें. अगर व्यक्ति दूसरों के सुख के लिए अपनी सुख को त्याग कर दे तो ऐसा व्यक्ति कभी धोखा नहीं दे सकता है. इसलिए दोस्ती करते समय इस बात का खौसतौर पर ध्यान रखें.

3. पैसों के प्रति हो ईमानदारी

अगर आपको अपने किसी दोस्त की नियत को परखने है तो आप उसे पैसे दे दीजिए फिर अगर वह व्यक्ति पैसे लौटाता है, तो आप उस पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं. हालांकि चाणक्य का मानना है कि रिश्ते में कभी पैसा नहीं आना चाहिए क्योंकि ये अच्छे खासे रिश्ते को मिनटों में खराब कर सकता है.

ये भी पढ़ें: क्या आपको भी है मनचाहे वर की तलाश, तो आज के दिन करें केवल ये काम

Tags

Share this story