Chanakya Niti: जीवन में होना चाहते हैं सफल, तो चाणक्य की इन बातों की बांध लें हमेशा के लिए गांठ...
Chanakya Niti: किसी भी व्यक्ति के विद्यार्थी जीवन से उसके करियर का मार्ग प्रशस्त होता है. ऐसे में हर छात्र के लिए बेहद आवश्यक है कि वह अपने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करें. शिक्षा एक ऐसा साधन है जो आपके करियर को उन्नत बनाने के लिए सफल रूप से काम आता है. निसंदेह विद्यार्थी जीवन में कई ऐसे क्षण आते हैं जब विद्यार्थी अपनी शिक्षा से दूर हो जाता है.
ये भी पढ़े:- इन 3 लोगों को हमेशा भुगतना पड़ता है दूसरों की गलती का खामियाजा…
लेकिन ऐसा क्यों होता है? दरअसल चाणक्य नीति में यह बताया गया है कि विद्यार्थी को सफल होने के लिए किन चीजों से दूर होना चाहिए. जब वह इन चीजों से दूर होता है तो वह अपनी शिक्षा से कभी दूर नहीं होता बल्कि वह अपने करियर को एक नई दिशा प्रदान करता है.
चाणक्य नीति के अनुसार
काम क्रोध अरु स्वाद, लोभ शृंगारहिं कौतुकहिं। अति सेवन निद्राहि, विद्यार्थी आठौ तजै।।
क्रोध नहीं करना चाहिए
सभी जानते हैं कि मनुष्य का सबसे बड़ा अवगुण क्रोध है. क्रोध व्यक्ति के सोचने-समझने की शक्ति को खत्म कर देता है. ऐसे में विद्यार्थी जीवन काल में क्रोध करना आपके लिए बेहद घातक सिद्ध होता है. कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली अथवा बुद्धिवान हो यदि वह क्रोध पर संयम नहीं रख सकता है तो उसका भविष्य अंधकार में चला जाता है.
लोभ से बचना चाहिए
विद्यार्थी की सफलता के बीच लालच सबसे बड़़ी बाधा होती है. लोभ-लालच की माया से दूर रहने वाला विद्यार्थी जीवन में कभी असफल नहीं होता जेल. छात्र अपने पढ़ाई के प्रति जितना समर्पित होगा उससे भविष्य में उसकी दिशा और दशा तय होगी. उसे अन्य किसी भी चीज से लोभ या लालच नहीं होना चाहिए.,
अनुशासन का पालन करना चाहिए
अनुशासन विद्यार्थी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण गुण है. जो विद्यार्थी अपने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पालन करता है वह हमेशा भविष्य में सफलता प्राप्त करता है. युवावस्था में निद्रा और स्वादिष्ट भोजन को अनुशासन पालन के विरुद्ध माना जाता है. एक छात्र को अपने भविष्य में सफल होने के लिए नित्य कर्म और अपनी पढ़ाई सही समय पर करनी चाहिए और अत्यधिक निद्रा नहीं करनी चाहिए.
बुरी संगत-बुरी लत रहे कोसों दूर
विद्यार्थी जीवन में कई ऐसे पड़ाव आते हैं जिसमें बुरे लोगों का सामना होता है. अधिकतर विद्यार्थी जीवन में बुरी संगत का और बुरी लत के लगने का डर बना रहता है. यदि आप वास्तव में अपने विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करते हुए करियर को सुनहरा बनाना चाहते हैं तो अपने आसपास की बुरी संगत से दूर रहें. साथ ही बुरी लग आपको गर्त में डाल सकती है, अतः विद्यार्थी को सफल होने के लिए समस्त बुरी लतों से दूर होना चाहिए.