Chanakya Niti: अगर अपने दुश्मन को चटाना चाहते हैं धूल तो चाणक्य की इन बातों का करें पालन, हमेशा होंगे सफल
Jan 21, 2023, 22:20 IST
Chanakya Niti: महान कूटनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति का उल्लेख किया है. चाणक्य नीति जिसमें मनुष्य के सफलता प्राप्ति के कई अचूक उपाय लिखे हुए हैं.
इसी के साथ इस नीति में शत्रु को मात देने के अचूक तरीके बताए हैं. ये उपाय आपके शत्रुओं को दांतो तले चने दबा देंगे. यदि आपकी शत्रु की तादाद बढ़ चुकी है तो चाणक्य नीति के इन उपायों को जरूर अपना लें
आपकी मुस्कुराहट ही शत्रु को कर देगी घायल, शत्रु के अंदर लग जाएगी आग
- आचार्य चाणक्य की नीति के अनुसार अपने ताकतवर दुश्मन को भी आप हरा सकते हैं. बेहद ताकतवर दुश्मन से भी निपटने का एकमात्र तरीका है आपकी मुस्कुराहट.
- यदि आप हमेशा अपने शत्रु के समक्ष मुस्कुराहट पेश करेंगे तो आपके शत्रु के सभी हथकंडे फेल हो जाएंगे. आपकी मुस्कुराहट आपके शत्रु के मनोबल को तोड देगी. जिससे आपकी विजय निश्चित हो जायेगी.
- यदि आप अपने शत्रुओं से विजय प्राप्त करना ही चाहते हैं तो कभी भी उसके समक्ष दुखी ना हो. आपके शत्रु का एकमात्र उद्देश्य यही होता है कि वह आपको दुखी कर सकें.
- आपके कार्य में विघ्न डाल सके और आपके बनते कामों को बिगाड़ सकते. लेकिन आपको अपने शत्रुओं से कभी भी डरना नहीं चाहिए.
- यदि वह आपके कामों को बिगाड़ने का प्रयास करता है तो आप उस काम से हार ना मानें और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहें.
ये भी पढ़े:- ऐसी महिला कर सकती है कुल का नाश, उजाड़ सकती है आपका संसार, बचकर रहें…