Chanakya niti: किन बातों को ग्रहण कर लेने या मान लेने में ही हैं भलाई…जानिए
Chanakya niti: नीति शास्त्र के जाने माने ज्ञाता चाणक्य की बताई बातें प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सटीक बैठती हैं. उनके द्वारा बताई गई नीतियों का यदि आम व्यक्ति पालन करें,
तो उसे कभी भी जीवन में असफलता का स्वाद नहीं चखना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको चाणक्य द्वारा कई उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अनुसार चाणक्य ने कहा है…
कि यदि आपको किन बातों को जरूर ही मान लेना चाहिए, अन्यथा आप अपने जीवन को संवारने का एक मौका हाथ से गंवा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
चाणक्य के अनुसार, किन बातों को मानकर संवर सकती है जिंदगी
अगर आप जीवन में अच्छाइयां ग्रहण करते हैं, या किसी व्यक्ति की अच्छी बातों को मान लेते हैं, तो आपको अवश्य ही सफलता मिलती है.
ये भी पढ़े:- Chanakya Niti: इन कामों को करने में कभी ना करें संकोच, नहीं तो आगे चलकर होगा पछतावा..
अगर आप सामने वाले की बुराई ना देखकर बल्कि उसकी अच्छाइयों को ग्रहण करते हैं, तो आपको जरूर ही जीवन में यश की प्राप्ति होती है.
अगर कोई ऐसी लड़की या कन्या जिसका परिवार तो खराब है, लेकिन वह काफी गुणी और व्यवहार कुशल है, तो आपको उसे अपने घर की बहु जरूर अपनाना चाहिए. इससे आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
अगर कभी आपको सांप और धोखेबाज व्यक्ति में से किसी एक को चुनना पड़े, तो हमेशा सांप को चुने. क्योंकि धोखेबाज व्यक्ति आपको समय आने पर धोखा जरूर देता है.
अगर कहीं नाली या कीचड़ में आपको सोना दिखाई पड़े, तो आप उसे बिना झिझक के उठा लें, क्योंकि कीचड़ या गंदगी में पड़े होने के बावजूद सोने का मूल्य कभी कम नहीं होता है.