Chanakya Niti: इन कामों को करते समय भूल से भी पुरुष ना देखें किसी स्त्री की तरफ, वरना हो जाता है अनर्थ

 
Chanakya Niti: इन कामों को करते समय भूल से भी पुरुष ना देखें किसी स्त्री की तरफ, वरना हो जाता है अनर्थ

Chanakya Niti: चाणक्य नीति एक विशेष नीति है. चाणक्य नीति की प्रासंगिकता जितनी पहली थी उतनी ही आज के समय में बनी हुई है. आज भी अधिकतर लोग चाणक्य नीति के अनुसार अपने जीवन में कार्य करते हैं. उनके लिए आज भी चाणक्य नीति का विशेष महत्व माना जाता है.

ये भी पढ़े:- दांपत्य जीवन में सुखी रहने के लिए मान लें, चाणक्य की कही ये 4 बातें

चाणक्य नीति में सफलता से लेकर असफलता से जुड़े समस्त कारकों तथा निदान का वर्णन प्राप्त होता है. इसी के साथ ही इस नीति में आपको महिलाओं तथा पुरुषों के आंतरिक विचार, गुण तथा उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसके विषय में भी बताया गया है.

Chanakya Niti: इन कामों को करते समय भूल से भी पुरुष ना देखें किसी स्त्री की तरफ, वरना हो जाता है अनर्थ

इस नीति में पुरुषों से जुड़ी इस बात का उल्लेख किया गया है कि पुरुषों को कभी भी स्त्रियों को इन परिस्थितियों में नहीं देखना चाहिए.

ये स्थितियां निम्नलिखित हैं

यदि किसी पुरुष के पास कोई महिला है और वह जमाई लेती है या छींकती हैं तो पुरुष को उस स्त्री के तरफ नहीं देखना चाहिए.

पुरुष को ऐसी महिला की तरफ नहीं देखना चाहिए, जो अपने वस्त्र ठीक कर रही हो. ऐसी महिला को देखना पुरुष के मर्यादा के खिलाफ होता है.

WhatsApp Group Join Now
Chanakya Niti: इन कामों को करते समय भूल से भी पुरुष ना देखें किसी स्त्री की तरफ, वरना हो जाता है अनर्थ

यदि कोई महिला अपनी तेल मालिश कर रही हो या फिर अपने बच्‍चे को दूध पिला रही हो या फिर अपने बच्‍चे को जन्‍म दे रही हो, तो उस स्थिति में आपको उस महिला के सामने नहीं देखना चाहिए.

यदि कोई महिला श्रृंगार कर रही हो या आंखो में काजल लगा रही है, या होठों पर लाली लगा रही है, तो ऐसे में महिला को नहीं देखना चाहिए. आपकी नियत डगमगा सकती है. आपके ईमान को कायम रखने के लिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Tags

Share this story