Chandra grahan 2021: इस दिन पड़ेगा चंद्र ग्रहण, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव

 
Chandra grahan 2021: इस दिन पड़ेगा चंद्र ग्रहण, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव

Chandra grahan: हिंदू पंचाग के अनुसार, इस बार कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (19 नवंबर 2021) को चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. जोकि शुक्रवार सुबह 11 बजकर 34 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 33 मिनट तक लगेगा. ऐसे में यह साल का सबसे बड़ा और अंतिम चंद्र ग्रहण माना जा रहा है. जिसका प्रभाव इस बार पूर्ण रूप से करीब चार राशियों पर पड़ने वाला है.

जैसा कि आप जानते हैं चंद्र ग्रहण का ज्योतिष शास्त्र में वर्णित प्रत्येक राशि पर कुछ ना कुछ बुरा असर अवश्य देखने को मिलता है. जिसके चलते आपको थोड़ी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं.

इस बार का चंद्र ग्रहण जोकि कृत्तिका नक्षत्र में लगेगा, तो ऐसे में इस नक्षत्र में जन्मे लोगों के साथ-साथ वृषभ, सिंह, तुला और कुंभ आदि राशियों पर इसका प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ने वाला है. जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

वृषभ राशि: कार्तिक माह में पड़ने वाले चंद्र ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव वृषभ राशि के जातकों पर पड़ने वाला है. इसलिए इस राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण वाले दिन वाहन प्रयोग में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. साथ ही आज आपको काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार से बचना होगा. इस दिन आपको आर्थिक मामलों में सोच समझकर फैसला लेने होंगे, अन्यथा हानि हो सकती है. साथ ही स्वास्थ्य के मामले में भी स्थिति चिंताजनक रह सकती है.

सिंह राशि: इस माह का चंद्र ग्रहण कृत्तिका नक्षत्र में लग रहा है, जिसके स्वामी सूर्य देवता है. और सिंह राशि के जातकों के स्वामी भी भगवान सूर्य देव है. जिसके कारण चंद्र ग्रहण वाले दिन आपसे विनम्र व्यवहार की अपेक्षा की जाती है. साथ ही इस दिन विशेष रूप से अपने अधिकारों का दुरुपयोग ना करें. कार्यक्षेत्र या व्यापार के मामलों में मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं, लेकिन धैर्य बनाए रखें. स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहने की आवश्यकता है.

तुला राशि: आपके स्वामी शुक्र है, ऐसे में आपके ऊपर भी चंद्र ग्रहण का प्रभाव अन्य की तुलना में अधिक पड़ सकता है. आपको इस दिन धन से जुड़े मामलों में हानि की संभावना है. साथ ही गृहस्थ जीवन में भी मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. चंद्र ग्रहण के दिन अपने वाणी पर काबू रखें, अन्यथा किसी से झगड़ा आदि हो सकता है.

कुंभ राशि: आपके स्वामी शनि देव हैं, जोकि चंद्रमा के शत्रु हैं. आपको इस दिन अपने संबंधों के मामले में सतर्क रहने की आवश्यकता है, अन्यथा रिश्तों में आपसी दरार पड़ सकती है. इस दिन अपना पैसा कहीं भी निवेश ना करें. चंद्र ग्रहण वाले दिन सकारात्मक रवैया अपनाएं, तभी आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. इस प्रकार, थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप कार्तिक माह में पड़ने वाले चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- क्या है 'सुपर फ्लावर ब्लड मून'

Tags

Share this story