Chandra ke upay: कुंडली में चंद्रमा यदि है खराब, तो जीवन भर सताती हैं ये परेशानियां
Chandra ke upay: कहते हैं मन के हारे हार है, मन के जीते जीत. ज्योतिष में चन्द्र ग्रह को मन का कारक माना गया है. कहते हैं अगर चंद्र आपकी कुंडली में शुभ फल दे रहा है तो आपका मन प्रसन्न रहता है और मानसिक तौर पर आप खुश रहते हैं लेकिन इसके विपरीत चन्द्र अगर ख़राब हो तो मानसिक तौर पर बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है. आइये आज जानते हैं...
चंद्र के ख़राब होने के लक्षण
1. चंद्र ख़राब होने पर व्यक्ति का मन व्यथित रहता है.
2. अगर आपको डिप्रेशन के शिकार हैं तो समझ जाइए की आपका चंद्र ख़राब है.
3. मानसिक बीमारी का कारण भी चंद्र ही होता है
4. बहुत ज़्यादा अगर नकारात्मक विचार मन में आते हैं तो ये भी चंद्र ख़राब के लक्षण हैं.
5. हर समय उदास रहे रहते हैं तो ही भी चंद्र का लक्षण है
6. अगर मा से संबंध अच्छे नहीं हैं या माँ बीमार रहती हैं तो ये भी चंद्र के लक्षण हैं.
चंद्र को मज़बूत कैसे करे?
1. माँ के पैर छुएँ, उनकी सेवा करें.
2. चाँदी के ग्लास में पानी पियें.
3. चाँदी का चौकोर टुकड़ा चाँदी की चेन या सफ़ेद धागे में गले में धारण करें.
4. खूब पानी पियें.
ये भी पढ़ें:- सोमवार के ही दिन क्यों की जाती है भगवान शिव की पूजा? ये है प्रमुख कारण…
5. मोती रत्न शुक्ल पक्ष में सोमवार को रात में धारण करें.
6. बरगद के पेड़ की पूजा करें और में जल चढ़ायें.
7. ये वो अचूक उपाय हैं जिन्हें करके आप चंद्र ग्रह को मज़बूत कर सकते हैं उर उसके शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं.