Char Dham Yatra 2022: चार धाम की यात्रा के दौरान इन बातों का रखें विशेष ख्याल, वरना नहीं होगा जाने का कोई लाभ…
Char Dham Yatra 2022: हर साल लाखों लोग चार धाम की यात्रा पर उत्तराखंड जाते हैं. जहां जाकर वह काफी सुख और शांति का अनुभव करते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार जरूर चार धाम की यात्रा पर जाना चाहिए. ऐसे में अगर आपने भी चार धाम की यात्रा पर जाने की सारी तैयारियां कर ली है.
और आपने सारी बुकिंग इत्यादि पहले से करवा ली हैं, तो आपको अवश्य ही यात्रा के दौरान कोई समस्या नहीं होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चार धाम की यात्रा पर केवल जाना ही जरूरी नहीं है,
ये भी पढ़े:- चार नहीं बल्कि एक ही है ये धाम…जानिए किसे कहते हैं सम्पूर्ण भारत का चार धाम?
बल्कि आपकी यात्रा हर दृष्टि से सफल हो, इसके लिए आपको कुछ एक उपाय करने पड़ते है. तब जाकर आपकी चार धाम की यात्रा सफल मानी जाती है.
चार धाम की यात्रा के दौरान ध्यान रखें इन बातों का…
चार धाम की यात्रा पर जाने के दौरान आपको सबसे पहले यमुनोत्री धाम के दर्शन करने चाहिए. जिसका वर्णन हमारे प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में भी किया गया है.
उसके बाद आपको गंगोत्री, केदारनाथ और सबसे अंत में बद्रीनाथ के दर्शन करने चाहिए.
तभी आपकी चार धाम की यात्रा सफल मानी जाती है.
हालांकि केवल देवभूमि स्थित चारों धामों की यात्रा ही काफी नहीं है, यदि आप मोक्ष पाना चाहते हैं, या करीब से भारतीय सभ्यता या संस्कृति के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपको भारत के चारों कोनों में मौजूद धामों के दर्शन भी अवश्य करने चाहिए.
कुछ लोग चार धाम की यात्रा पर जाते हैं, लेकिन वह केवल एक या दो धाम की यात्रा करके ही वापिस लौट आते हैं, ऐसे में भी आपकी चार धाम की यात्रा सफल नहीं मानी जाती है.
चार धाम की यात्रा पर अगर आप पहली बार जा रहे हैं, तो आपको ट्रैवल एजेंट का सहारा अवश्य लेना चाहिए.
कोशिश करें कि चार धाम की यात्रा पर अकेले नहीं जाए, हो सके तो परिवार या दोस्तों के साथ चार धाम की यात्रा करनी चाहिए. इस दौरान मन में शुद्धि का भाव होना आवश्यक है, तभी आपकी चार धाम की यात्रा सफल मानी जाती है.
चार धाम की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से बचें, अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
अगर आप चार धाम की यात्रा पर जा रहे हैं, तो अपनी आवश्यकता का सारा सामान, दवाइयां और मौसम के मुताबिक कपड़े रखें, ताकि आपको यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना होने पाए.
अगर आप दिल, बीपी या सांस की बीमारी से पीड़ित है, तो आपको चार धाम की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है. हालांकि अगर आप जा रहे हैं, तो डॉक्टर का उचित परामर्श लेकर ही चार धाम की यात्रा पर जाएं.
चार धाम की यात्रा पर कभी भी घूमने या छुट्टियां बिताने के उद्देश्य से ना जाएं, वहां केवल भक्ति और दर्शन का भाव लेकर जाएं, आपकी यात्रा तभी सफल मानी जाएगी.