Chardham Yatra 2021: हाई कोर्ट ने चारथाम यात्रा से हटाया प्रतिबंध, इन नियमों का करना होगा पालन

 
Chardham Yatra 2021: हाई कोर्ट ने चारथाम यात्रा से हटाया प्रतिबंध, इन नियमों का करना होगा  पालन

Chardham Yatra 2021: कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण बंद किए गए चारथाम यात्रा के कपाट आज फिर से खोल दिए गए हैं. नैनीताल हाई कोर्ट ने इसको लेकर निर्देश दे दिए हैं. अब आज से ही भक्त चारधामकी यात्रा (Chardham Yatra) कर के अपने जीवन धन्य बना सकेंगे लेकिन भक्तों को वहां जाने से पहले कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. इसके अलावा चारों धामों में भक्तों की संख्या भी सीमित ही रखी गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि नैनीताल उच्च न्यायालय का कहना है कि केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में केवल 800, बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में 1200, गंगोत्री (Gangotri) में 600 और यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) में 400 भक्तों को एक दिन में अनुमति दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1438403679757946882

दरअसल, नैनीताल उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा पर से प्रतिबंध हटाकर भक्तों को जाने की इजाजत मिल गई है. इसके साथ ही कोविड 19 के नियमों का पालन करने का आदेश दिया. अदालत ने भक्तों के लिए कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है. साथ ही वैक्सीन के दोनों डो़ज का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. इन नियमों का पालन न करने पर भक्तों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.

आपको बता दें कि चारधाम यात्र पर पिछले लंब समय से पाबंदी होने की वजह से लोगों में काफी नाराजगी थी. क्योंकि अब तो सब कुछ खुल चुका था जिसको लेकर लोगोंका कहना था कि अब तो चारधाम यात्रा से रोक हटाई जानी चाहिए. जिस पर कांग्रेस ने भी लगातार इस को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया था. हालांकि अब नैनीताल हाईकोर्ट ने यात्रा से पाबंदी हटाने की इजाजत दे दी है.

ये भी पढ़ें: इन नियमों से कीजिए पितृ की पूजा, जानिए कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष?

Tags

Share this story