Chaturmas ke upay: शुरू हो गए हैं चातुर्मास के दिन, अब ये काम करेंगे तो होगा फायदा
Chaturmas ke upay: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु के योग निद्रा में चले जाने के बाद चातुर्मास शुरू हो जाता है. चातुर्मास के दिन हिंदू धर्म में बिल्कुल भी शुभ नहीं माने जाते हैं. इन दिनों किसी भी तरह का कोई मंगल कार्य संपन्न नहीं किया जाता. आषाढ़ महीने में पड़ने वाली एकादशी के बाद से चातुर्मास का महीना लग जाता है. इस बार अधिक मास के चलते चातुर्मास चार नहीं बल्कि 5 महीने तक प्रभावी रहेंगे.
ऐसे में चातुर्मास के दिनों में आपको क्या करने से लाभ होगा, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि चातुर्मास के दौरान समस्त देवी-देवता शयन करने चले जाते हैं. ऐसे में चातुर्मास के (Chaturmas ke upay) दिनों में किन धार्मिक और दान पुण्य के कामों को करने से आपको फायदा पहुंचेगा. हमारे आज के इस लेख में हम इस बारे में ही बात करेंगे. तो चलिए जानते हैं…
चतुर्मास (Chaturmas ke upay) के दिनों में क्या करें?
1. चातुर्मास के दिनों में यदि आप गाय को अन्न खिलाते हैं, तो ऐसा करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होती है.
2. इन दिनों यदि आप किसी गरीब को अन्य और धन का दान देते हैं, तो आपको जीवन में बरकत मिलती है.
3. चातुर्मास (Chaturmas ke upay) के दिनों में भी आप कपड़े, छतरी और चप्पलों का दान करते हैं, तो इससे भी आपको अपने जीवन में आने वाली सभी बाधाओं से छुटकारा मिलता है.
4. इन दिनों जब भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं, तब आपको अपने ईष्ट देवता को याद करना चाहिए. इससे आपको जल्द ही अपने जीवन में कष्ट से मुक्ति मिलती है.
5. चातुर्मास के दिन में भी आप ब्रह्म मुहूर्त में उठते हैं, तो इससे आपको मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है.
6. अगर आप इन दिनों पलाश के पत्तल में भोजन करते हैं, तो आपको जीवन में आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
7. चातुर्मास (Chaturmas ke upay) के दिनों में माता लक्ष्मी की नियमित तौर पर पूजा करने से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
ये भी पढ़ें:- चातुर्मास से बदल जाएंगे इन 5 राशियों के दिन, हर काम में हाथ लगेगी सफलता…