Chaturmas Lucky Rashi: चतुर्मास से बदल जाएंगे इन 5 राशियों के दिन, हर काम में हाथ लगेगी सफलता...
Chaturmas Lucky Rashi: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार चतुर्मास के महीने में कोई भी शुभ तथा मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. साथ ही मंदिरा/ जुआ से भी दूर रहना चाहिए. हालांकि चतुर्मास का महत्व जितना हिन्दू धर्म में माना जाता है उतनी ही इसकी मान्यता ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी मानी जाती है. ज्योतिष के अनुसार इस साल चतुर्मास का प्रभाव विभिन्न राशियों पर पड़ने वाला है. तो आइए जानते हैं किस राशि के लिए चतुर्मास का महीना शुभ तथा किसके लिए अशुभ रहेगा.
ये भी पढ़े:- जब भगवान विष्णु सो जाएं, तब कौन से काम नहीं करने चाहिए?
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह महीना काफी शुभ रहने वाला है. इस राशि के जातकों को बिजनेस में लाभ मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. हर किसी कार्य में सफलता मिलेगी. इन दिनों भगवान विष्णु जी मंदिर में घी का दीपक जलाने से आपको अनन्त लाभ प्राप्त होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए भी चतुर्मास का मिलना काफी लाभदायक सिद्ध होगा. जातकों को बिजनेस और नौकरी में विशेष लाभ मिलेगा. यदि आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो इन दिनों कर सकते हैं. इन दोनों लाभ प्राप्ति के लिए आप भगवान विष्णु की पूजा के साथ सहस्त्रनाम पाठ करें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए भी चतुर्मास का महीना काफी फलदायक होगा. संतान की प्रगति के लिए भी यह शुभ रहेगा. नौकरी में आपको प्रगति मिल सकती है. आपको इन दिनों गाय को रोटी खिलाने से लाभ मिलेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए भी यह महीने काफी अच्छे जाएंगे. आपको व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन किसी पर भरोसा ना करें. व्यापार में पैसा लगाना भी आपके लिए हितकारी नहीं होगा. इन दिनों गाय को हरी घास या रोटी खिलाएं साथ ही भगवान विष्णु के नाम का जाप करें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह महीने उन्नति से भरपूर रहेंगे. आपको कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. बिजनेस में काफी धन लाभ मिलने की संभावना है. रहे हैं. इन दिनों आपको धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.