comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलCrassula plant benefits: घर के आंगन में आज ही लगाएं ये पौधा, कभी नहीं रहेगी धन की तिजोरी खाली

Crassula plant benefits: घर के आंगन में आज ही लगाएं ये पौधा, कभी नहीं रहेगी धन की तिजोरी खाली

Published Date:

Crassula plant benefits: वास्तु शास्त्र में कई सारे पेड़-पौधों के विषय में बताया गया है, जिनमें से कुछ एक पौधे आपके जीवन की आर्थिक परेशानियों को दूर करने में सहायक होते हैं.

वास्तु में बताए गए पेड़ पौधों को यदि आप अपने घर के आंगन में लगाते हैं, तो इससे ना केवल आपके घर में खुशहाली आती है, बल्कि आपकी धन की तिजोरी भी भर जाती है.

ऐसे में हमारे आज के लेख में हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने वाले हैं, जिसको घर पर लगाने मात्र से आपके जीवन में धन आगमन शुरू हो जाएगा. चलिए जानते हैं…

crassula plant
Image credit:- unsplash

घर के आंगन में लगाएं यह पौधा, दूर हो जाएगी हर दुविधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप क्रसुला का पौधा घर के आंगन में लगाते हैं, तो इससे ना केवल आपके जीवन में सकारात्मकता आती है, बल्कि आपकी सुख समृद्धि के द्वार भी खुल जाते हैं.

क्रसुला का पौधा घर पर या अपने कार्य क्षेत्र में आप कहीं पर भी लगा सकते हैं. अगर आप क्रसुला के पौधे को अपने घर के प्रवेश द्वार के दाहिने ओर लगाते हैं, तो इसे देवी लक्ष्मी आपके घर की ओर आकर्षित होती हैं और आप पर धन की वर्षा करती है.

plant for money
Image credit:- thevocalnewshindi

इस पौधे को मनी ट्री और लकी ट्री के नाम से भी जाना जाता है. भूल से भी इस पौधे को घर की दक्षिण दिशा की ओर ना लगाएं वरना आपकी आर्थिक तरक्की पर इसका विशेष प्रभाव पड़ता है.

इतना ही नहीं यदि आपके व्यापार में घाटा चल रहा है तो आप क्रसुला के पौधे को अपनी दुकान या व्यापार में रख सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक परेशानियां हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें:- घर के अंदर लगा लें केवल ये 2 पौधे, जीवन में कभी नहीं छाएगी कंगाली

इस तरह से आप इस पौधे को अपने घर के आंगन में लगाकर अपने जीवन की आर्थिक समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं, साथ ही अपने जीवन में देवी लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद पा सकते हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में चल सकती है पीएम मोदी की आंधी

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की...

Sapna Choudhary के ठुमकों का नहीं है कोई तोड़, ‘बदली-बदली लागे’ गाने पर दिखाया चटपटा डांस

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी क्वीन बोली जाती हैं....