Daily rashifal 2021: कर्क राशि के जातकों को होगा धन लाभ, धनु राशि वाले करेंगे व्यय, जानें बाकी का हाल

Daily rashifal 2021: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के दैनिक जीवन में घटने वाली सभी परिस्थितियों का संबध उसके ग्रहों की चाल से जुड़ा हुआ होता है. ऐसे में हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए दैनिक राशिफल (12 November 2021) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप अवश्य ही अपने दिन की एक बेहतर शुरुआत कर पाने में सक्षम हो सकेंगे.

मेष (mesh rashi): आज आपकी आय में बढ़ोतरी के आसार हैं. दांपत्य जीवन का सुख भोगेंगे. खर्चों में कमी आएगी. व्यापार में भी लाभ की संभावना है. सामाजिक कार्यों में भाग ले सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन सभी लिहाज से उत्तम रहेगा.

वृष (vrish rashi): आज विलासिता और मनोरंजन पर पैसा खर्च करेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपको अपने ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. आज का दिन किसी भी कार्य की शुरुआत के लिए बेहतरीन है.

मिथुन (mithun rashi): नौकरीपेशा लोगों को काम पर पूरा ध्यान देना होगा. तभी आपको काम में सफलता हासिल हो सकेगी. जीवनसाथी का संपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही जो मानसिक उलझनें काफी समय से आपको परेशान कर रही थी, आज उनसे आपको राहत मिलेगी. किसी भी नए कार्य को करने से पहले आज बुजुर्ग व्यक्ति की राय अवश्य लें.

कर्क (kark rashi): आज धन लाभ का योग बन रहा है. हालांकि आज आपके द्वारा जल्दबाजी या भावुकता में लिए गए निर्णय आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की संभावना है. अगर साझेदारी में व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन उत्तम है.

सिंह (singh rashi): आज आपकी सफलता की राह में आपके शत्रु रोड़ा बनेंगे. विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आज आप जिस कार्य को भी हाथ में लेंगे, उसमें सफल होंगे. जिस कारण आपका मन प्रफुल्लित रहेगा. अपने जरूरी कार्यों को समय से निपटाएं, तभी फायदा मिलेगा.

कन्या (kanya rashi): अपने व्यापार पर आज अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. अपने कीमती समय का सदुपयोग कीजिए, तभी आज आपके बिगड़े काम बन सकेंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. कहीं से अटके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. आज कार्यक्षेत्र में नई योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

तुला (Tula Rashi): जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. आज जिस भी काम में मां बाप की राय लेंगे, उसमें सफल होंगे. रोजगार और नौकरी में दिशा में प्रयासरत व्यक्तियों को सफलता मिलेगी. विद्यार्थी उच्च शिक्षा की ओर ध्यान लगाएंगे. व्यापार में नई योजनाओं को लागू करने में सफल रहेंगे.

वृश्चिक (vrischik rashi): आज आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से होगी. जिससे आपको लाभ मिलता नजर आ रहा है. आपके सभी रुके हुए कार्य आज पूर्ण होंगे. घर के बड़े लोगों की राय अवश्य लें. पारिवारिक कलह से बचें और वाद विवाद से दूरी बनाकर रखें. आज आप किसी सामाजिक आयोजन में जा सकते हैं.

धनु (dhanu rashi): आज आप अपनी आवश्यकता से जुड़ी वस्तुओं पर व्यय करेंगे. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का योग है. परिवार में कलह की वजह से मानसिक तनाव हो सकता है. आज किसी भी व्यक्ति को उधार देने से बचें. अन्यथा आपका पैसा डूब सकता है. किसी भी कार्य को करने में आज आपका मन नहीं लगेगा.

मकर (makar rashi): आज का दिन आपके लिए सर्वोत्तम है. व्यापार में बदलाव के लिए आज का दिन उपयुक्त है. आपकी संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुन सकते हैं. आर्थिक स्थिति में भी सुधार की संभावना है. साझेदारी के व्यापार में आज अपने पार्टनर पर भरोसा करने से बचें.

कुंभ (kumbh rashi): आपको आज पैतृक संपत्ति हासिल हो सकती है. आज ससुराल पक्ष से यदि कोई विवाद चल रहा है, तो उससे छुटकारा मिलेगा. जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो सकती है. नकारात्मक विचारों से दूर रहना है और लड़ाई झगड़े से बचना है.

मीन (meen rashi): किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की संभावना है. दंपति आज एक साथ काफी समय बिताएंगे. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन परिश्रम भरा रहेगा, हालांकि सफलता मिलना निश्चित है. आज के दिन किसी पर भरोसा ना करें, वरना आगे पछताना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: इस दिन होती है गौ माता की पूजा, जानिए गोपाष्टमी का धार्मिक महत्व