Daily rashifal 2021: धनु राशि को मिलेगा मित्रों का सहयोग, मीन राशि वाले रहेंगे परेशान, जानें बाकी के बारे में

Daily rashifal 2021: ज्योतिष शास्त्र में बताई गई 12 राशियां प्रत्येक व्यक्ति की ग्रह चाल पर निर्भर होती है. इन्हीं के आधार पर व्यक्ति के जीवन में शुभ या अशुभ घटना घटित होती है. ऐसे में एक बार फिर हम आपके लिए दैनिक राशिफल (13 नवंबर 2021) Daily rashifal लेकर प्रस्तुत हुए हैं.

मेष (mesh rashi): आज कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के आसार हैं. जिस कारण आत्मविश्वास बना रहेगा. मानसिक शांति का अनुभव करेंगे. किसी विशेष बात पर पिताजी से सलाह मशवरा करेंगे. स्वास्थ्य के प्रति आज सचेत रहने की आवश्यकता है. आज आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है.

वृष (vrish rashi): किसी भी मामले में क्रोध से बचें. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आज आपके बढ़े हुए खर्च पर लगाम लगेगी. परिवार में माहौल सौहार्दपूर्ण भरा रहेगा. आज आपको कार्य में अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. साथ ही किसी लंबी दूरी की यात्रा का योग बन रहा है.

मिथुन (Mithun rashi): आत्मसयंम बनाए रखने की आवश्यकता है. व्यर्थ के मतभेदों से दूर रहें. परिवार से आर्थिक सहयोग मिलेगा. आपके कार्य या व्यापार में आज कुछ कठिनाई आ सकती है. रोजगार के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे.

कर्क (kark rashi): विद्यार्थियों की अध्ययन में रूचि बनी रहेगी. शोध और लेखन अभ्यर्थियों का दिन आज व्यस्तता पूर्ण रहने वाला है. आज के दिन आपको शुभ समाचार मिल सकता हैं. ससुराल की तरफ से लाभ प्राप्ति की संभावना है. पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी.

सिंह (singh rashi): आज स्वास्थ्य मामलों में आपका पैसा खर्च होगा. आज किसी खास दोस्त से मुलाकात संभव है. जीवनसाथी की तरक्की से मन प्रसन्न हो जाएगा. लड़ाई झगड़े से दूर रहें. शिक्षा के क्षेत्र में यात्रा का योग बन रहा है. अगर आपको कोई शारीरिक पीड़ा भी है तो आज बढ़ सकती है.

कन्या (kanya rashi): आज किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय संतुलन बनाए रखें. व्यापार या कार्यक्षेत्र में अत्यधिक परिश्रम करने की जरूरत है. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने की आवश्यकता है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन आपकको आज संपत्ति मिलने का योग बनता दिखाई दे रहा है.

तुला (Tula Rashi): दांपत्य जीवन कष्ट भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र या व्यापार में कोई कार्य पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा. आज किसी करीबी की आपको आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है. खर्च में वृद्धि हो सकती है. परिवार में माहौल खुशनुमा बना रहेगा. कला, साहित्य और संगीत के क्षेत्र में आपकी रूचि बढ़ेगी.

वृश्चिक (vrischik rashi): किसी बात को लेकर आज आपका मन अशांत रह सकता है. भाई से झगड़ा हो सकता है. धर्म के मामलों में आज रूचि बढ़ सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं. जिस कारण आज मन थोड़ा परेशान रहेगा. आज आपको अपने किसी भी कार्य के लिए दूसरे व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना है. वरना आपके कार्य लंबे समय के लिए टल सकते हैं.

धनु (dhanu rashi): आज का दिन उत्तम है. संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. वाहन में कमी के चलते आज यात्रा टल सकती है. व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है.

मकर (makar rashi): आज आपको कोई संपत्ति मिल सकती है. हालांकि खर्च भी बढ़ने के आसार हैं. वाणी में आज मधुरता बनाए रखें. अपने भाइयों के साथ आज कहीं जाने का विचार बन सकता है. पिताजी से कोई वस्तु मिलने की संभावना है. संतान की ओर से कोई अशुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.

कुंभ (kumbh rashi): राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सफलता मिलेगी. आज घर पर किसी मंगल कार्य की शुरुआत हो सकती है. पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र या व्यापार में तरक्की मिलेगी. जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है, आज उनको अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. परिवार के किसी सदस्य से भेंट मिलने की संभावना है.

मीन (meen rashi): जीवनसाथी आज आपसे किसी बात पर प्रसन्न हो सकता है. आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को आज काफी सराहना मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी मधुर वाणी आज आपको सफलता दिलाएगी. पारिवारिक समस्याओं के कारण मन खिन्न रह सकता है. आज मन किसी कारणवश अशांत रहेगा. आज आपको मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.