Lucky New Year: साल के पहले दिन जरूर करें भगवान के इन दिव्य रूपों के दर्शन, जाग उठेगी आपकी सोई हुई किस्मत

 
Lucky New Year: साल के पहले दिन जरूर करें भगवान के इन दिव्य रूपों के दर्शन, जाग उठेगी आपकी सोई हुई किस्मत

Lucky New Year: जैसा कि विदित है कि कल साल 2023 का पहला दिन है, ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि कल साल का पहला दिन उसके जीवन का सबसे खूबसूरत दिन हो,

जिसके लिए वह नए साल का तरह-तरह से जश्न मनाता है. दूसरी ओर हर व्यक्ति चाहता है कि साल का पहला दिन उसका जैसा व्यतीत हो उसके लिए पूरा साल भी वैसा ही जाए,

जिसके लिए वह काफी प्रयास करता है. ऐसे में हमारे आज की इस लेख में हम आपको भगवान के उन दिव्य रूपों के दर्शन कराने वाले हैं, जिनको करने मात्र से आपके जीवन में उसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.

नए साल के अवसर पर यदि आप भगवान को याद करते हैं, तो अवश्य ही पूरे साल आपका अच्छा व्यतीत होता है. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Lucky New Year: साल के पहले दिन जरूर करें भगवान के इन दिव्य रूपों के दर्शन, जाग उठेगी आपकी सोई हुई किस्मत
Image credit:- thevocalnewshindi

भगवान के दिव्य रूप के बारे में

अगर आप भगवान गणेश के सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करते हैं, इससे प्रसन्न होकर बप्पा ना केवल आपकी सारी मनोकामना को पूर्ण करते हैं, बल्कि अपना आशीर्वाद भी आपके ऊपर बनाए रखते हैं.

साल के पहले दिन यदि आप भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करना चाहते हैं, आपको अवश्य ही मथुरा वृंदावन के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की मूरत को देखना चाहिए. जगत के पालनहार के इन दिव्य रूपों का दर्शन करने से आपके जीवन में अवश्य ही सकारात्मक आती है.

Lucky New Year: साल के पहले दिन जरूर करें भगवान के इन दिव्य रूपों के दर्शन, जाग उठेगी आपकी सोई हुई किस्मत
Image credit:- thevocalnewshindi

देवी दुर्गा के दिव्य रूप के दर्शन करने के लिए आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन अवश्य करनी चाहिए. माता वैष्णो के दर्शन करने से नए साल आपका खुशहाली से व्यतीत होता है और आपके जीवन में सुख समृद्धि आती है.

भगवान शिव के रूप के दर्शन करने के लिए आपको काशी में बाबा के दर्शन जरूर करने चाहिए, जिनके दर्शन मात्र से शिव भगवान आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं, और साथ ही आपकी सारी मनोकामना ओं को भी पूर्ण करते हैं.

ये भी पढ़ें:- आने वाले साल को बनाना चाहते हैं लकी ईयर, तो इन 5 कामों को करना ना भूलें

अगर आप हनुमान जी के बालाजी मंदिर में उनके दिव्य रूपों के दर्शन करते हैं, तो इससे बजरंगबली आपकी जीवन भर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. इसके अलावा बजरंगबली से आपको बल बुद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

Tags

Share this story