Dev Uthani Ekadashi 2022: कल या परसो जानिए कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
Dev Uthani Ekadashi 2022: देशभर में देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व है क्योंकि इसके आने से शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. वहीं इस बार देवउठनी एकादशी के व्रत को लेकर कई लोग भ्रमित हैं कि कल या परसो कब व्रत रखा जाएगा तो चलिए बताते हैं कि पंचाग के हिसाब से कब से उदयातिथि शुरू होगी और कौन से शुभ मुहूर्त में आपको भगवान विष्णु की पूजा करनी है...
दरअसल, पंचांग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि कल यानि 03 नवंबर दिन गुरुवार को शाम 07 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ हो रही है, जो कि अगले दिन 04 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 06 बजकर 08 मिनट तक चलेगी. इसलिए उदयातिथि को ध्यान में रखते हुए देवउठनी एकादशी का व्रत परसों यानि 04 नवंबर को ही रखा जाएगा. इस दिन ही भगवान विष्णु औऱ माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा की जाएगी.
इस शुभ मुहूर्त में करें प्रभू की पूजा
जानकारी के मुताबिक आपको 04 नवंबर यानि शुक्रवार को देवउठनी एकादशी के दिन सुबह 06 बजकर 35 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 42 मिनट के मध्य तक आप भगवान विष्णु की पूजा लेनी चाहिए, क्योंकि यह पूजा करने का शुभ मुहूर्त है. इसके अलावा सुबह 09 बजकर 20 मिनट से सुबह 10 बजकर 42 मिनट तक अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त है.
जानिए देवउठनी एकादशी का महत्व
शास्त्रों के अनुसार देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक चार माह कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है क्योंकि इन चार माह भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं. इसलिए सभी मांगलिक कामों पर ब्रेक लगी होती है. वहीं अब परसों से भगवान विष्णु अपनी निंद्रा से जाग जाएंगे तो सभी मांगलिक काम जैसे शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अगर लड़की के अंदर हैं ये चार बातें तो झटपट कर लें शादी, लड़के जरूर दें इसका ध्यान