Diwali 2022: दिवाली से पहले कर लें इन जगहों की साफ-सफाई, वरना घर से वापिस लौट जाएंगी लक्ष्मी
Diwali 2022: हर साल की तरह दीपावली का त्योहार आ गया है. इस त्योहार की धूम हर किसी के चेहरे पर झलकती दिखाई देने लगी है. यह एक ऐसा हिंदू पर्व है जो हर वर्ष कार्तिक माह में अमावस्या तिथि को मनाया जाता है.
इस वर्ष यह तिथि 24 अक्टूबर को पड़ रही है. जिसके चलते यह खुशहाली का पर्व 24 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा. हालांकि 24 अक्टूबर के लिए कुछ ही दिन शेष है, लेकिन दीपावली के त्योहार की तैयारियां तो एक महीने पहले ही होना शुरू हो जाती है.
दरअसल, दीपावली के त्योहार में साफ-सफाई का विशेष महत्व होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी जिस घर में साफ सफाई होती है वहां सकारात्मकता तथा माता लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपावली पर घर के कुछ खास स्थानों पर साफ सफाई के विषय में टिप्स बताए गए हैं.
ईशान कोण को रखें साफ
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर या कार्यालय की ईशान कोण की दिशा अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. माना जाता है कि इस दिशा में देवताओं का वास होता है. इसलिए घर के ईशान कोण को मुख्य रूप से साफ करना अनिवार्य होता है. इसकी साफ सफाई दीपावली पर करना विशेष होती है.
ईशान कोण में ना रखें फालतू चीजें
ध्यान रखें कि, ईशान कोण में आप किसी भी तरह की फालतू चीजें ना रखें. इसके अलावा ऐसे स्थान से बदबू या जालें भी नजर नहीं आने चाहिए. यदि आप अपने घर के इस स्थान को गन्दा रखेंगे तो माता लक्ष्मी आपसे अप्रसन्न होकर वापस चली जाएंगी.
ब्रह्म स्थान की करें साफ-सफाई
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का ब्रह्म स्थान भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. यह घर का बीच का स्थान होता है. जो ब्रह्मा का स्थान माना जाता है. इसलिए इस जगह आप कोई भी भारी वस्तु या अनुप्रयोग की वस्तु ना रखें.
ये भी पढ़ें:- इस दिवाली रंगाई-पुताई कराएं वास्तु के अनुसार, घर का हो जाएगा बेड़ा पार
पूर्व दिशा को रखें साफ
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा का भी विशेष महत्व होता है. यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. इस दिशा में साफ सफाई करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. साथ ही आपके तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. आपको देवताओं की असीम कृपा की प्राप्ति भी होती है.