Diwali 2022: दिवाली के दिन फेंगुशई के इन नियमों के अनुसार करें घर की सजावट, देवी लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

 
Diwali 2022: दिवाली के दिन फेंगुशई के इन नियमों के अनुसार करें घर की सजावट, देवी लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

Diwali 2022: हर साल की तरह इस साल भी दिवाली आ चुकी है. बस कुछ ही दिनों में दिवाली की धूमधाम शुरू हो जाएगी. यह ऐसा त्योहार है, जिसके उल्लास के लिए महीनेभर पूर्व से ही तैयारियां होना शुरू हो जाती हैं.

लोग अपने घर की साज-सजावट में लग जाते हैं. घर की दीवारों पर पुताई-रंगाई व तरह तरह की सजावटी सामानों को एकत्रित करते हैं.

हालांकि हम अपने अनुसार अपने घर की अवस्था को देखते हुए घर की सजावट कर लिया करते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसका उचित संतुलत होना आवश्यक होता है.

दरअसल, वास्तु दोष को दूर करने में प्रसिद्ध चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई का नाम काफी चलन में रहता है. इस वास्तु शास्त्र में घर की सजावट से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का उल्लेख है जो आपकी ऊर्जा और शक्ति को सदैव कायम रख सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Diwali 2022: दिवाली के दिन फेंगुशई के इन नियमों के अनुसार करें घर की सजावट, देवी लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न
Imagecredit:- thevocalnewshindi

दीवारों का रंग कैसा हो?

दीपावली के शुभ अवसर पर अधिकतर लोग अपने घरों में रंग करवाते हैं. पचाई करवाना भी अपने आप में एक उत्साह की चीज होती है. साल भर में लोग विशेषकर दीपावली के अवसर पर ही घरों की साफ-सफाई करके उसको एक नया लुक देने के लिए पुताई करवाते हैं.

लेकिन यदि आप पुताई के रंग का चयन ठीक तरह से नहीं करते हैं तो यह आपके घर के वातावरण को दूषित कर सकता है. वास्तु के अनुसार आपको अपने घर के अंदर हल्के रंगों का प्रयोग ही करना चाहिए. हल्के रंग शांति का प्रतीक होते हैं और यह घर का माहौल भी सकारात्मक बनाए रखते हैं.

Diwali 2022: दिवाली के दिन फेंगुशई के इन नियमों के अनुसार करें घर की सजावट, देवी लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न
Image Credit:- thevocalnewshindi

डाइनिंग टेबल हो लड़की की

दीपावली के अवसर पर अगर आप अपने घर में एक नए डाइनिंग टेबल लाने की सोच रहे हैं तो ध्यान में रखें कि आप अपने डाइनिंग रूम के अनुरूप ही डाइनिंग टेबल का साइज बनवाई या फिर खरीदें.

इसके अलावा आपकी डाइनिंग टेबल लकड़ी की होनी चाहिए. यह आपके लिए ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है. डाइनिंग टेबल का आकार आप किसी भी अनुरूप में ढाल सकते हैं.

Diwali 2022: दिवाली के दिन फेंगुशई के इन नियमों के अनुसार करें घर की सजावट, देवी लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न
Imagecredit:- thevocalnewshindi

दीपावली की साफ सफाई में घर के बिस्तर की दिशा को भी बदल दें

व्यक्ति पूरे दिन की थकान के बाद जब अपने बिस्तर पर लेटा है तो वह चाहता है कि उसकी नींद उसकी सारी थकान को मिटा दे. लेकिन अक्सर कुछ वास्तु दोषों या नकारात्मक प्रभावों के चलते रातों की नींद भी खराब हो जाती है.

ये भी पढ़ें:- 4 राशियों पर आज से मेहरबान हैं देवी लक्ष्मी, दिवाली तक खुशियों से भर देंगी झोली

यदि आप इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो फेंगशुई का यह उपाय अपना सकते हैं. इसके मुताबिक आप अपने शयनकक्ष में अपने बिस्तर को उत्तर दिशा की ओर लगा लें. उत्तर दिशा में बिस्तर होने से आपके मन में भी शांति रहेगी और आपके घर में भी शांति बनी रहेगी.

Tags

Share this story