Diwali 2022: इस दिन जरूर करें नमक से जुड़ा ये उपाय, रुपए-पैसों से भर जाएगी आपकी झोली
Diwali 2022: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. इनकी कृपा से निर्धन से निर्धन व्यक्ति भी धनी हो जाता है. माता रानी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं. जिसमें से विशेषकर दीपावली के पर्व पर धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करना महत्वपूर्ण बताया गया है.
माना जाता है कि दीपावली के दिन जो लोग भी सच्चे मन से माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी उनके घर में जरूर आती हैं और उन्हें आशीर्वाद भी देती हैं. ऐसे में कुछ पंडितों द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए जाते हैं.
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सफेद नमक का उपाय काफी महत्वपूर्ण बताया गया है. मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी के लिए शुक्रवार का दिन विशेष होता है. शुक्र का स्वामी शुक्राचार्य होता है और इन्हीं सफेद रंग अत्यंत प्रिय होता है.
सफेद रंग प्रिय होने के कारण सफेद नमक भी शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. इस प्रकार इसका सीधा संबंध माता लक्ष्मी से होता है. ऐसे में यदि आप दिवाली के शुभ अवसर पर माता रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो नमक के यह उपाय जरूर आजमाएं.
उपाय - नमक का लगाएं पोछा
वास्तु के अनुसार नमक का पोछा लगाना घर में बेहद शुभ माना जाता है. नमक का पोछा आप नियमित रूप से भी घर में लगा सकते हैं.लेकिन यदि आप दीपावली के दिन नमक का पोछा घर में लगाते हैं तो माता रानी आपसे अत्यंत प्रसन्न हो जाती हैं.नमक का पोछा घर में लगाने से घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होती है और माता लक्ष्मी का घर में आगमन होता है.
उपाय - बाथरूम में रखें नमक
दीपावली कार्तिक महीने की अमावस्या की तिथि को मनाई जाती है. इस रात नकारात्मक शक्तियों आजाद घूमती है. घर के बाथरूम और नालियों की जगहों पर नकारात्मक शक्तियों का अत्यधिक बोलबाला हो सकता है. इसीलिए आप बाथरूम में यदि नमक से भरी कटोरी रख देंगे तो नकारात्मक शक्तियां आपके घर से कोसों दूर रहेंगी. साथ ही इससे आपका घर शुद्ध रहेगा.
उपाय - नमक की करें खरीददारी
दीपावली के शुभ अवसर पर यूं तो कई तरह की वस्तुएं खरीदी जाती है.लेकिन दीपावली पर नमक खरीदना भी आपके लिए विशेष लाभकारी हो सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि आप दीपावली के दिन नमक का दान ना करें. नमक का दान करने से जीवन में दरिद्रता का वास होता है.
उपाय - नमक से नहाने का उपाय
ज्योतिष और वास्तु के अनुसार नमक का पानी आपके लिए बेहद सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है. नहाते समय आप अपने पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर नहा लेते हैं तो इससे आपके स्वास्थ्य में लाभ होता है. साथ ही नकारात्मक शक्तियां आपके संपर्क में नहीं आती हैं.
ये भी पढ़ें:- 4 राशियों पर आज से मेहरबान हैं देवी लक्ष्मी, दिवाली तक खुशियों से भर देंगी झोली
उपाय - नजर से बचने का उपाय
यदि आपके घर का कोई सदस्य बहुत समय से बीमार चल रहा है. तो हो सकता है कि वह नजर दोष से पीड़ित हो. ऐसे में आप दीपावली के दिन नजर दोष से बचने का अचूक उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप उस व्यक्ति के सिर से मुट्ठी भर नमक लेकर पहले सीधी और फिर उल्टी बार उतार लें. फिर इस नमक को नाली में फेंक दें. यह उपाय अत्यंत कारगर साबित होता है.