comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलDiwali 2022: इस दिवाली वास्तु के अनुसार कराएं घर की दीवारों पर पेंट, हर तरफ छाएगी खुशहाली

Diwali 2022: इस दिवाली वास्तु के अनुसार कराएं घर की दीवारों पर पेंट, हर तरफ छाएगी खुशहाली

Published Date:

Diwali 2022: वास्तु शास्त्र में रंगों का विशेष महत्व होता है. हर रंग की अपनी एक अलग पहचान और विशेषता होती है. कुछ रंगों का प्रयोग करने से जीवन में सकारात्मकता और लाभ की प्राप्ति होती है. इसके अलावा कुछ रंग हमारे जीवन में नकारात्मकता का विष घोल देते हैं.

दीपावली के अवसर पर अधिकतर लोग घर की साफ सफाई व रंगाई पुताई कराते हैं. ऐसे में रंगाई के लिए कुछ विशेष रंगों का चयन किया जाता है.

यदि आप अपने घर में माता लक्ष्मी का निवास चाहते हैं और घर की सकारात्मकता को बनाए रखना चाहते हैं तो आप वास्तु के अनुसार अपने घरों के कमरों की रंगाई के लिए इन रंगों का चयन कीजिए.

Diwali 2022
Imagecredit:- thevocalnewshindi

प्रवेश कक्ष का रंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दीपावली आप अपने प्रवेश कक्ष में यानि कि वह कमरा जो आपके घर में प्रवेश करने में सर्वप्रथम पड़ता, उसमे सफेद, हल्का हरा, गुलाबी, नीला रंग करवाएं. इस रंग आपके जीवन में शुभ परिणाम लेकर आएगा.

बैठक में करें ये रंग

बैठक में आप मटमैला, पीला, भूरा, हरा रंग करवा सकते हैं. यह रंग आपके जीवन में शुभ परिणाम लेकर आएंगे.

भोजन कक्ष में करें ऐसा रंग

भोजन कक्ष यानि कि जहां सभी लोग परिवार के भोजन किया करते हैं उस कमरे में आप तीन रंग की पुताई करा सकते हैं. यह तीन रंग नीला, हल्का गुलाबी या हरा रंग हो सकता है.

Diwali 2022
Imagecredit:- thevocalnewshindi

बच्चों के कमरे में रंग

यदि आप अपने बच्चों के कमरों में रंग कराना चाहते हैं तो इस कमरे की दीवारों पर नीला या हरा रंग कराना शुभ रहता है.

रसोईघर में करें ये रंग

यदि आप वास्तु शास्त्र के अनुसार अपनी रसोई घर में रंग करा रहे हैं तो आप सफेद रंग की पुताई यहां कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- इस बार एक ही दिन मनाई जाएगी छोटी और बड़ी दिवाली, बनेगा बेहद शुभ संयोग

पूजा घर में करें ऐसा रंग

आप अपने पूजा स्थान पर हरा या लाल या फिर गुलाबी रंग करवा सकते हैं. पूजा स्थानों के लिए यह रंग काफी शुभ माने जाते हैं.

बाथरूम का रंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने स्नान घर यानि बाथरूम की दीवारों के अंदर स्लेटी या गुलाबी या फिर सफेद रंग की पुताई करा सकते हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में चल सकती है पीएम मोदी की आंधी

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की...

Sapna Choudhary के ठुमकों का नहीं है कोई तोड़, ‘बदली-बदली लागे’ गाने पर दिखाया चटपटा डांस

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी क्वीन बोली जाती हैं....