Diwali 2022: इस बार एक ही दिन मनाई जाएगी छोटी और बड़ी दिवाली, बनेगा बेहद शुभ संयोग

 
Diwali 2022: इस बार एक ही दिन मनाई जाएगी छोटी और बड़ी दिवाली, बनेगा बेहद शुभ संयोग

Diwali 2022: दीपावली का त्योहार हिंदू धर्म का विशेष त्योहार है. जो हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस साल दीपावली के त्योहार के लिए 24 व 25 अक्टूबर का दिन बताया जा रहा है.

ऐसे में लोगों में काफी कंफ्यूजन हो रही है कि आखिर दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी या 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी

ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक हिन्दू धर्म का हर त्योहार तिथि के अनुसार मनाया जाता है. ऐसे में पर्व की तिथि पर ही यह पांच दिवस के त्योहार मनाए जाएंगे.

पांच दिवसीय इसलिए क्योंकि दीपावली के मुख्य पर्व से पहले धनतेरस, छोटी दीपावली भी आती और फिर बड़ी दीपावली का त्योहार मनाया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

तो आइए जान लेते हैं कि इस साल 2022 में धनतेरस, छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली, नरक चतुर्दशी व काली चौदस कब मनाई जाएगी.

Diwali 2022: इस बार एक ही दिन मनाई जाएगी छोटी और बड़ी दिवाली, बनेगा बेहद शुभ संयोग
Imagecredit:- thevocalnewshindi

23 अक्टूबर को होगा धनतेरस का पर्व

धनतेरस का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष 2022 में इस तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर को शाम 6:02 से होगी फिर यह तिथि 23 अक्टूबर को शाम 6:03 मिनट पर समाप्त होगी.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उदया तिथि 23 अक्टूबर की रहेगी, जिसके चलते धनतेरस 23 अक्टूबर के दिन ही मनाई जाएगी.

24 अक्टूबर को मनाई जाएगी छोटी दीपावली

छोटी दीपावली का पर्व हर वर्ष चतुर्दशी तिथि पर मनाया जाता है. जिसके चलते इस साल 2022 में 23 अक्टूबर को शाम 6:04 मिनट से चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी.

इस तिथि का समापन 24 अक्टूबर शाम 5:28 मिनट पर होगा. वहीं उदया तिथि के मुताबिक 24 अक्टूबर के दिन ही छोटी दीपावली मनाई जाएगी.

Diwali 2022: इस बार एक ही दिन मनाई जाएगी छोटी और बड़ी दिवाली, बनेगा बेहद शुभ संयोग
Imagecredit:- thevocalnewshindi

बड़ी दीपावली की तिथि

24 अक्टूबर के दिन छोटी दीपावली की तिथि के बाद शाम 05:28 मिनट से अमावस्या तिथि को शुरू हो जाएगी. जिसके बाद इस तिथि का समापन 25 अक्टूबर 2022 को ही 04:19 मिनट पर होगा.

लेकिन अमावस्या की तिथि 25 अक्टूबर के दिन प्रदोष काल से ही समाप्त हो जायेगी. ऐसे में बड़ी दीपावली अथवा नरक चतुर्दशी का शुभ पर्व 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

 
अभ्यंग स्नान मुहूर्त 2022: 05:08 से 06:31 तक
लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त: शाम 06:53 मिनट से 08:16 तक

ये भी पढ़ें:- इस दीवाली गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें, वरना हो सकता है अनर्थ

काली चौदस की पूजा व शुभ मुहूर्त

काली चौदस का पर्व भी इस वर्ष 2022 में 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस पर्व में मध्य रात्रि में माता काली की पूजा की जाती है. इस दिन का भी हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. 

इस दिन काली चौदस पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रात 11: 42 से 24 अक्टूबर रात में 12: 33 मिनट तक रहेगा. इस बीच आप पूजा करके शुभ लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Tags

Share this story